अमृता प्रीतम की 100वीं जयंती: पितृसत्तात्मक समाज की जंजीरों के बीच अपने अंदर की आजादी तलाश करती एक सौम्य आवाज़

31अगस्त अमृता प्रीतम की सौंवी सालगिरह है। वे एक ऐसी साहित्यकार थीं जिसने हमारे पितृसत्तात्मक समाज के साहित्यिक जगत को दिखलाया कि वाकई भावुक और गहन शख्सियत क्या होती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

प्रगति सक्सेना

आज जब गूगल ने अमृता प्रीतम की सौंवी सालगिरह पर उन्हें एक डूडल के जरिए याद किया तो एक बार फिर उस साहित्यकार के सौम्य स्वरों की याद आ गयी जो जीवन भर अपनी शर्तों पर रहीं और लिखती रहीं, एक ऐसे समाज की तमाम चुनौतियों से संघर्ष करते हुए जो हमेशा स्त्रियों को पुरुषों से कमतर ही समझता रहा, समझता है। उत्तर भारत में पचास और साथ के दशक में जन्मीं महिलाओं के लिए अमृता का स्वर एक ऐसी जगह थी जहां वे हमेशा खुद अपनी दबी हुयी पहचान, अपनी मौलिक शख्सियत से रूबरू होती रहीं।

बचपन में ही मां के देहांत के बाद उनका जीवन काफी तनहा रहा। पिता ने कई तरह के प्रतिबन्ध लगा रखे थे। इस अकेली ज़िन्दगी में जल्द ही उन्होंने खुद को इस बात पर अफसोस करते हुए पाया कि उनके पिता को उनका लिखना पसंद तो था लेकिन वो चाहते थे कि वे मीरा की तरह भक्ति के गीत लिखें। यहां तक कि एक बार उनके पिता ने उन्हें अपने काल्पनिक प्रेमी ‘राजन’ के लिए एक छोटी सी प्रेम कविता लिखने पर चांटा भी रसीद किया। लेकिन इससे उनके विद्रोही प्रकृति कमजोर नहीं हुयी बल्कि इससे उन्हें औरत की जिन्दगी के विभिन्न आयामों को जानने और समझने की प्रेरणा ही मिली ताकि वो समझ पायें कि आखिर एक औरत को चार दीवारी और परम्पराओं से बंधी जिन्दगी से आजाद कैसे किया जाए।


किशोरावस्था की उनकी ज़िन्दगी इस बात का पुख्ता सुबूत है कि किस तरह एक जंजीरों में बंधा व्यक्ति आजादी को खुद अपने भीतर ही खोजता है। कल्पना की उड़ान उसे असल जिन्दगी की सीमाओं और बंधनों से कहीं दूर और परे ले जा सकती है। उन दिनों अमृता ने काफी कुछ पढ़ा और जिन्दगी के प्रति उनके विचार और आस्थाएं उसी दौरान बढ़ीं। ये जानने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा कि एक मर्द की बनिस्पत उनके लिए अपनी शर्तों पर जिन्दगी बिताना कहीं मुश्किल होगा। जल्द ही उनकी शादी एक अजनबी से कर दी गयी। वे विरोध ना कर सकीं। अपने इस रिश्ते से अलग होने में उन्हें कई साल लगे, तब तक वो मां भी बन चुकी थीं।

ये विडम्बनापूर्ण है की आज की युवा पीढ़ी की भारतीय लड़कियां अमृता प्रीतम की साहित्यिक विरासत की बजाय लोकप्रिय शायर साहिर लुधियानवी के साथ उनके रिश्ते भर से ही जानते हैं। बल्कि यूं कहा जाए कि वे उस रिश्ते को भी ठीक से नहीं जानते, तो गलत नहीं होगा। कई भाषाओं में अनूदित उनकी कविताएं और उपन्यास एक उदार, भावुक और विचारशील शख्सियत को प्रतिबिंबित करते हैं। उनकी रचनाओं में सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर एक मानवतावादी रुख दिखाई देता है, नारीवाद जिसका अहम अंग है।


उन्होंने पुरुषों से अपने रिश्तों के बारे में बेबाकी से बात की। ये उनकी ताकत थी। लेकिन आजकल जैसा चलन है, इस बात की प्रशंसा करने की बजाय कि अपने व्यक्तिगत जीवन के ‘ग्रे’ रिश्तों के बारे में साफगोई के लिए कितने साहस की ज़रुरत होती है, सामान्यतः समाज इसकी आलोचना करने या इसे हलके-फुल्के तौर पर लेने के तरीके निकाल लेता है। अमृता प्रीतम की साहिर से अपने भावनात्मक लगाव के बारे में साफगोई को या तो ग्लैमर की परत चढ़ा कर पेश किया जाता है या फिर उसकी आलोचना की जाती है। असल बात ये है कि उनकी भावनात्मकता ने उनकी बौद्धिक क्षमता को कमज़ोर नहीं किया बल्कि उसे और पुख्ता ही किया।

क्या ये समझना और सराहना इतना मुश्किल है कि उन्होंने कुछ रिश्ते बनाए चाहें वो दैहिक रहे या जहनी, उनमे वो आहत हुयीं, टूट गयीं लेकिन फिर उठीं, अपने ज़ख्मों से धूल झाड़ते हुए उन्होंने एक और भी स्पष्ट और मज़बूत विचारधारा के साथ आगे बढ़ने का निश्चय किया? सच तो ये है कि आज जब एक तरफ महिलाओं के दमन और क्रूर अत्याचार की भरमार है तो दूसरी तरफ आक्रामक नारीवाद, तो उनकी सौम्य लेकिन दृढ आवाज़ को याद रखना और भी ज़रूरी और प्रासंगिक हो गया है।

विद्रोह हमेशा आक्रामक हो, ये ज़रूरी नहीं, विद्रोह को सच्चा, ईमानदार और दृढ होना चाहिए। ये ज़रूरी है कि विद्रोह अपने बरक्स खड़े सारे विरोध और चुनौतियों का सामना करे और अपनी यात्रा जारी रखे। अमृता प्रीतम की रचनाएं इस जज्बे को प्रोत्साहित करती हैं। उनके जीवन में कई बार ऐसे मुकाम आये जब वो अकेली थीं, बहुत आहत थीं, थकी हुयी थीं और ये भी नहीं मालूम था कि किस दिशा में जाना है ( ऐसा ही कुछ ज़िक्र उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘रसीदी टिकट’ में भी किया है)। लेकिन फिर भी, इतनी बेचैनी और हताशा के बावजूद खुद में उनकी आस्था अडिग रही।


जीवन के अंतिम दौर में वे अध्यात्मिक हो गयी थीं। बहुत से कलाकारों और साहित्यकारों को ये बात नागवार गुजरी थी। लेकिन ये उनका सफ़र था, उनका निजी आत्मिक विकास था। आज जब धर्म प्रदर्शनकारी हो गया है और इस पर राजनीति का मुलम्मा चढ़ा है। जब राजनीति हिंसक हो गयी है और तमाम झूठों और भुलावों से बोझिल है। जब उदारवादी ‘लिब्टार्ड’ और बुद्धिजीवी ‘अर्बन नक्सल’ हो गये हैं तो अमृता प्रीतम के सौम्य मानवतावाद, उदारवाद और नारीवाद पर एक बार फिर विचार करना जरूरी हो गया है। उनकी सबसे अधिक लोकप्रिय कविता ‘अज अक्खां वारिस शाह नु’ से की ये पंक्तियां पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक हैं।

जित्थे वजदी फूक प्यार दी वे ओह वन्झ्ली गई गाछ

रांझे दे सब वीर अज भूल गए उसदी जांच

धरती ते लहू वसिया, क़ब्रण पयियां चोण

प्रीत दियां शाहज़ादीआन् अज विच म्जारान्न रोण

अज सब ‘कैदों ’ बन गए , हुस्न इश्क दे चोर

अज किथों ल्यायिये लब्भ के वारिस शाह इक होर

अज आखां वारिस शाह नून कित्तों कबरां विचो बोल !

ते अज किताब -ऐ -इश्क दा कोई अगला वर्का खोल !

(जहां प्यार के नगमे गूंजते थे

वह बांसुरी जाने कहां खो गई

और रांझे के सब भाई

बांसुरी बजाना भूल गये

धरती पर लहू बरसा

क़ब्रें टपकने लगीं

और प्रीत की शहजादियां

मजारों में रोने लगीं

आज सब कैदो बन गए

हुस्न इश्क के चोर

मैं कहाँ से ढूंढ के लाऊं

एक वारिस शाह और... )

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Aug 2019, 9:00 PM