नीलाभ होने का मतलब...

इंसान वही खरा है जो व्यक्तित्व की सम-विषम धाराओं को अपने और दूसरों के भीतर एक साथ रहने दे और उसे स्वीकार करे। तभी नीलाभ के मुस्कान कीसौम्यता, चाल की मंथरता और मस्तिष्क की तीक्ष्णता एक साथ मौजूद थी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

पूर्वा भारद्वाज

साल 2018 का दो महीना बीत चुका है। दिल्ली का हमारा प्रवास 2000 से शुरू हुआ था। इस तरह यहां 18 साल पूरे हो गए। अब चाहूं भी तो अजनबीपन की शिकायत नहीं कर सकती। दिल्ली वापस आने पर लगता है कि अपनी जगह आ गई हूं। इसका यह मतलब कतई नहीं है कि पटना छूट गया है। पटना के साथ-साथ दिल्ली से लगाव हो गया है। लेकिन सोच रही हूं कि यह लगाव क्या है? क्या आत्मीयता से इसका रिश्ता है? मगर ऐसा संभव है कि जो आत्मीय ना हो उससे भी लगाव महसूस किया जाए और कोई आत्मीय भले कहलाए, पर उससे लगाव का रिश्ता ना हो। दोनों पर्यायवाची भाव नहीं हैं। पूरक भी नहीं, विरोधी भी नहीं। संभवतः लगाव और आत्मीयता दोनों समानांतर चल सकते हैं और कहीं चलकर एकमेक हो जा सकते हैं।

आत्मीय संबंध, आत्मीय लोग, आत्मीयता किसे कहते हैं? इसको लेकर मैं संशय में हूं। सोच रही हूं कि इसका पैमाना क्या है? ना साथ गुजारा गया समय, ना परिभाषित रिश्ता, ना मिलने-जुलने की अवधि, ना भौगोलिक निकटता, ना वैचारिक संगति, ना भावनात्मक सहारा देनेवाला कंधा और ना सुख-दुख में भागीदारी। ऐसा सोचने का कारण यह है कि अपने कई आत्मीय रिश्तों को मैंने इनसे परे पाया है। दिलचस्प यह है कि आत्मीयता का पैमाना भले ये सब ना हों, मगर इनकी मौजूदगी से आत्मीयता प्रगाढ़ होती है।

और अभी याद आ रहे हैं नीलाभ। नीलाभ से परिचय पटना के दिनों का है, जब वे नवभारत टाइम्स में थे। छात्र आन्दोलन, प्रगतिशील लेखक संघ, इप्टा आदि की सक्रियता ने पत्रकार समूह से हमलोगों को खासा परिचय करा दिया था। नीलाभ से दोस्ती दिल्ली में हुई। उनसे और कविता दोनों से। दोस्ती भी अधिक अपूर्व से थी, लेकिन कब वे इतने आत्मीय बन गए पता नहीं चला। दिल्ली में जो कुछ हासिल किया, उसमें नीलाभ की आत्मीयता भी है। हम टिक सके यहां उसमें उनका भी योगदान है।

दिल्ली के शुरुआती दिनों में हमलोग दो महीने अमर कॉलोनी में थे। एक चक्करदार और फिर एकदम खड़ी सीढ़ियों वाले घर में। जल्दी ही हम वहां से भाग खड़े हुए थे। बेटी छोटी थी और दो महीने में अड़ोसी-पड़ोसी की सूरत देखने तक को मैं तरस गई थी। हमारा अगला ठिकाना बना शाहपुर जाट। उस मोहल्ले में ही बाद में नीलाभ भी आ गए थे। किराये पर मकान दिलानेवाले एजेंट ने सहायता की और हम पड़ोसी हो गए। अपूर्व को यह जो अच्छा लगा तो उसके कारण अलग थे, मगर मेरे लिए दिल्ली के एक मोहल्ले में पटना के पूर्व परिचित व्यक्ति- नीलाभ के बहाने पटना की मौजूदगी थी वह।

2005 की फरवरी ही थी वह। रात के करीब 3 बजे होंगे जब मुझे फोन पर अपने सबसे छोटे चाचा से खबर मिली कि हमने कनु को खो दिया है। कनु मेरे चाचा की छोटी बेटी। 21 साल की थी। महज दो महीने पहले पता चला था कि उसे कैंसर है। खबर ने सुन्न कर दिया था। फिर होश आया कि बाकी भाई-बहनों को बताने का जिम्मा चाचा ने दिया है। उस वक्त हमारे पास मोबाइल न था। लैंडलाइन था और हमारी लापरवाही से फोन का बिल समय पर नहीं भर पाने के कारण वह 'वन वे' हो गया था। फोन आ सकता था, जा नहीं सकता था। अब क्या करें? कनु के बारे में घर के बाकी लोगों को खबर करनी थी। ढाई महीने पहले ही शाहपुर जाट में हमने फिर मकान बदला था और नए मकान मालिक से उतनी नजदीकी कायम नहीं हुई थी कि आधी रात में उनको उठाकर उनका फोन इस्तेमाल करें। उससे भी बड़ी बात यह थी कि अगले दिन उनके इकलौते बेटे की शादी थी और शादी के घर के फोन से मृत्यु का समाचार देने के लिए कहना भारी महसूस हो रहा था। लगा कि अशुभ मानकर उन्होंने मना कर दिया तो क्या होगा! तब याद आए नीलाभ।

अपूर्व ने कहा कि नीलाभ से मदद मिलेगी। उनका घर 200-250 मीटर की दूरी पर था। मुझे संकोच हुआ कि वे देर से दफ्तर से आते हैं और पढ़ने-लिखने के बाद सोते भी देर से हैं तो उनकी नींद कैसे खराब की जाए। यह भी हिचकिचाहट थी कि नीलाभ से उतनी निकटता नहीं है तो किस हक से उनको तकलीफ दी जाए। उस समय अपूर्व ने कहा कि तुम नीलाभ को नहीं जानती हो, वे अलग किस्म के इंसान हैं। इसका विस्तार मुझे पता नहीं था तब तक।

बिना झिझके अपूर्व ने करीब साढ़े तीन बजे भोर में नीलाभ का दरवाजा खटखटाया। हमने सोचा था कि उनके घर से फोन करके रिश्तेदारों को सूचना देकर अपूर्व लौट आएंगे। मसला जानकार नीलाभ ने अपना मोबाइल ही अपूर्व को दे दिया ताकि आगे भी संपर्क करने में हमें सुविधा हो। यह वह समय था जब मोबाइल पर फोन करना बहुत सस्ता नहीं था। नीलाभ के मोबाइल के साथ जब अपूर्व लौटे तो मुझे लगा कि सहृदयता बची हुई है (उदारता, सहायता- जैसे भारी भरकम शब्द नहीं हैं इसके लिए)। यह छोटी सी घटना मेरे लिए बहुत गहरी थी।

बाद में हमदोनों ने शाहपुर जाट में ही दुबारा मकान बदला और फिर एकदम अगल-बगल आ गए। हमारे तीन मंजिला-चार मंजिला मकानों के मकान मालिक आपस में भाई थे और उनके मकानों की निकटता ने हमारी अड्डेबाजी को हवा दी। नीलाभ बिहार की मिट्टी में इतना रचे-बसे थे कि पटना की जोरदार सुगंध मुझे अगल-बगल से आने लगी। उसमें कविता राजस्थानी छौंक लगाती रहती थीं।

चूंकि जमीन के इंच-इंच का सदुपयोग करने में जाट लोग भी माहिर हैं, हमारे नए मकान की एक दीवार थी। मैं अपने टेरेस से और नीलाभ-कविता अपनी बालकनी से खाने के डोंगों, चाय की केतली वगैरह का आदान-प्रदान कर लेते थे। मेहमानों की अदला-बदली में भी हममें से किसी को कोई संकोच ना था। वहीं पी साईनाथ, अरुणा राय जैसे नामचीन लोगों से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक के साथ खाने की बारीकियों और विविधताओं पर गपशप करते मैंने नीलाभ को देखा था।

पटना में जैसे साहित्य, पत्रकारिता और आंदोलन के मुद्दों और लोगों को मैंने घुलते-मिलते देखा था, वह मुझे नीलाभ और कविता के घर में वापस दिखा। मेरा जीवन में यकीन मजबूत हुआ। दिल्ली से जो विराग सा था वह धीरे-धीरे घुलने लगा। उनके घर को देखकर मुझे लगा कि वाकई किसी भी तरह की सीमाओं का का धुंधलाना नकारात्मक नहीं है। व्यक्तिगत और राजनैतिक के बीच के दोतरफा रिश्ते की तरह। ज्ञान हो या अध्ययन, काम हो या निजी जीवन उनके बीच कठोर सीमारेखा नहीं हो सकती। इंसान खरा वही है जो व्यक्तित्व की सम-विषम धाराओं को अपने और दूसरों के भीतर एक साथ रहने दे और सुकून के साथ उसे स्वीकार करे। तभी तो नीलाभ की मुस्कुराहट की सौम्यता, चाल की मंथरता और मस्तिष्क की तीक्ष्णता एक साथ मौजूद थी।

मुझको बल देने वाली बात एक और थी। मेरे घर को लेकर अक्सर जो टिप्पणी की जाती है (और यह भी सही है कि कई बार मेरी खुद उससे सहमति होती है) कि हमारे यहां 'निजी' बहुत कुछ नहीं होता, सबको सबकुछ पता होता है। यह बात नीलाभ-कविता के घर में अतिरेक के साथ मौजूद थी। मुझे अच्छा लगा कि अव्यवस्था बहुतों की जिंदगी का हिस्सा है और उसको लेकर जरूरत से ज्यादा तनावग्रस्त होने की जरूरत नहीं है। दिन भर धरना-जुलूस या कोर्ट की उबाऊ प्रक्रियाओं में पसीना बहाने के बाद या पत्रिका के दफ्तर में हिंदी का हिज्जे सुधारने की खिचखिच के बाद कैसे रच-रचकर खाना बनाया जा सकता है और कैसे उसका जातीय-क्षेत्रीय विश्लेषण करने के बाद चटखारे लेकर समूह में उसका भोग किया जा सकता है- यह नीलाभ-कविता के घर से कोई सीखे!

नीलाभ-कविता कहूं या कविता-नीलाभ, कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस युग्म में गजब की ऊर्जा है (‘थी’ कैसे लिखूं?)। धैर्य और लगातार 10000 वोल्ट की रोशनी के कमाल का संयोग है यह। खीझ का नामोनिशान नहीं। नीलाभ की आंख चुंधियाती भी नहीं थी, क्योंकि उसमें अथाह प्यार था। मैंने ऐसा रोमांस नहीं देखा। चारों तरफ के शोरगुल के बीच नीलाभ जिस मोहब्बत और इत्मीनान से कविता को निहारते थे, वह रश्क करने लायक है। मुझे अभी अपनी किशोरावस्था में पढ़ा हुआ एदिता मोरिस का 'हिरोशिमा के फूल और वियतनाम को प्यार' याद आ रहा है। युद्ध की पृष्ठभूमि में दान और शिंजो की उत्कट प्रेम कहानी ने उस वक्त बहुत हैरान किया था मुझे, मगर वह असंभव नहीं था, यह दावे से कह सकती हूं।

इस जोड़े ने पहली बार मुझे यह बतलाया कि साहचर्य का असल मतलब क्या है और शादी नामक संस्था का ठप्पा कितना बेमानी है। दिल से मैंने ऐसे रिश्तों को सम्मान देना सीखा। कह सकती हूं कि दिल्ली आकर पढ़ाई-लिखाई, आंदोलनों में भागीदारी से अधिक लोगों की असली जिंदगी को देखकर मैंने सीखा। मेरी कई धारणाएं टूटीं और वैकल्पिक जीवन की विविधताओं को, यौनिकता के रंगारंग आयामों को मैंने खुले मन से स्वीकार किया। साहचर्य नियंत्रण की भाषा नहीं बोलता है, बहस और विपरीत ख्याल की गुंजाइश रहने देता है, इसे गहराई से मैंने महसूस किया।

कम लोग हैं जो इतना जिंदगी से लगाव रखते हैं। नीलाभ के लिए जिंदगी का मतलब था- काम, पत्रकारिता, भाषा का कार्य-व्यापार, कविता श्रीवास्तव, खाना-पीना, साहित्य, राजनीति, अड्डेबाजी सबकुछ! वे इतने चाव से सबकुछ करते थे कि अचरज होता था। इतना चाव कहां से आया? जब उनका आउटलुक से विदाई लेते हुए लिखा गया संपादकीय मैंने पढ़ा तो उनकी जड़ों को महसूस किया। कविता-कहानी, इतिहास-पुराण, विश्व साहित्य-भारतीय साहित्य, कला-विज्ञान सबमें उनकी व्याप्ति दिखी। काव्यात्मक भाषा, जीवन के हर अंग से लगाव और निस्पृहता का विचित्र मेल है उनमें।

आज के समय में बड़बोलेपन के बिना हिंदी में लिखना और उसको सम्मान देना दुर्लभ है। इसलिए भी नीलाभ मुझे अच्छे लगते हैं। उनकी सहजता भूलेगी नहीं, उनका गप्पी मिजाज याद रहेगा। उनकी ठहाकेदार हंसी ज्वार-भाटा की तरह थी जो अंत आते-आते बेआवाज हो जाती थी। मुद्रा ठहाके की बनी रहती थी, मगर स्वर विलीन होता जाता था। अभी उनका भौतिक स्वर हमारे बीच नहीं है, मगर उनकी मुद्रा जीवंत है। मार्खेज की कथा में कहीं उसका सिरा मिले शायद!

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia