दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन, खड़गे, पीएम मोदी, गहलोत समेत कई नेताओं ने जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, गुजरात, त्रिपुरा और मिजोरम की पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. कमला बेनीवाल जी के निधन से पार्टी ने एक गाँधीवादी और कर्मठ नेत्री को खो दिया है।

दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन, खड़गे, मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख
दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन, खड़गे, मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की दिग्गज नेता और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का बुधवार को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने 97 वर्ष की आयु में अंतिम सांसें लीं। उनकी अंत्‍येष्‍टि गुरुवार को जयपुर में होगी।

कमला बेनीवाल राजस्थान की उपमुख्यमंत्री भी रह चुकी थीं। वह राजस्थान की पहली महिला राज्यमंत्री थीं। उनके बेटे आलोक बेनीवाल शाहपुरा से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं। राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट समेत राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कमला बेनीवाल के निधन पर गहरा दुख जताया है।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कमला बेनीवाल के निधान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता, गुजरात त्रिपुरा और मिजोरम की पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहीं, डॉ. कमला बेनीवाल जी के निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक गाँधीवादी और कर्मठ नेत्री को खोया है। कांग्रेस विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता एवं निष्ठा अनुकरणीय रही। उनके परिवारजनों और समर्थकों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं। सादर श्रद्धांजलि।

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर एक शोक संदेश में कहा, "डॉ. कमला बेनीवाल जी के निधन से दुखी हूं। उनका राजस्थान में एक लंबा राजनीतिक करियर था, जहां उन्होंने परिश्रम के साथ लोगों की सेवा की। जब वह गुजरात की राज्यपाल थीं और मैं मुख्यमंत्री था, मेरी उनसे अनगिनत बार बातचीत हुई थी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia