‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

गुजरात की ओर तूफान ‘वायु’ तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में कच्छ के कांडला पोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। एनडीआरएफ ने पोर्ट के आसपास रहने वाले लोगों और मछुआरों को वहां से हटा दिया गया है।

user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के तट से टकराने में ‘वायु’ तूफान को 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। 140 से 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाला ‘वायु’ तूफान गोवा और मुंबई से गुजरने के बाद गुजरात पहुंचेगा। इसकी वजह से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों समेत दमन और द्वीप में तूफान का हाई अलर्ट जारी किया है।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

चक्रवात वायू की वजह से गुजारत में गुरुवार को सुबह भूस्खलन की आशंका है। 12 जून की दोपहर के बाद द्वारका, सोमनाथ, सासन, कच्छ के पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

‘वायु’ तूफान के आने से पहले इससे होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। गुजरात में एनडीआरएफ की 36 टीमें तैनात की गई हैं। हर टीम में 45 सदस्य हैं।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

सभी टीम नाव, पेड़ काटने के औजार और जरूरी उपकरणों से लैस हैं।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

इंडियन कोस्ट गार्ड ने आपदा राहत टीमों का गठन किया है और वायु तूफान को देखते हुए दमन, दहानू मुंबई, मुरुदजीरा, रत्नागिरि, गोवा कारवार, मंगलौर, बेयपोर, विजहिंजम और कोच्चि में टीम को तैयार रहने को कहा है।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

कोस्टगार्ड, आर्मी, नेवी और वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। 10 कंपनियां आर्मी की भेजी जा रही हैं, जबकि 24 कंपनी स्टैंड बाई पर हैं।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

चक्रवाती तूफान में लोगों की मदद के लिए सर्विलांस एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी कर रहे हैं।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

चक्रवाती तूफान वायु के गंभीर प्रभाव को देखते हुए एनडीआरएफ की 36 टीमें गुजरात में तैनात की गई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में भी बचाव दल एक्टिव है।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

तूफान के पहले ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश हो रही है। तूफान से बचने के लिए मंगलुरु के उल्लाल में 10 चीनी जहाजों ने भारत में शरण ली है।

‘वायु’ तूफान की महाराष्ट्र में दस्तक, गुजरात पहुंचने से पहले मचा हड़कंप, तस्वीरों में देखें तैयारी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Jun 2019, 12:26 PM