देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है। पूरे देशभर के कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन और हड़ताल कर समर्थन जताया है। डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

user

नवजीवन डेस्क

कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद दो जूनियर डॉक्टरों पर हमले के विरोध की आंच दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों तक पहुंच गई है। दिल्ली के एम्स सहित कई अस्पताल के डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं। इनके अलावा पटना, रायपुर, राजस्थान, महाराष्ट्र और पंजाब के डॉक्टर भी इस विरोध में शामिल हो रहे हैं।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है। पूरे देशभर के कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन और हड़ताल कर समर्थन जताया है। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 16 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया । उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 27 डॉक्टरों ने इस मामले में अभी तक इस्तीफा दिया है।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

कोलकाता में एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर धरने पर बैठ गए हैं।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

डॉक्टरों की हड़ताल का असर दिल्ली मे दिखने लगा है। दिल्ली के एम्स में ओपीडी सेवा प्रभावित होने लगी है। सर गंगा राम के डॉक्टरों ने हड़ताल का समर्थन किया है।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

दिल्ली के एम्स के ओपीडी के बाहर बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद हैं। हड़ताल की वजह से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के डॉक्टरों ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

राजस्थान के जयपुर में स्थित जयपुरिया अस्पताल में डॉक्टर हाथ में काली पट्टी बांधकर इलाज कर रहे हैं। वे बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले का विरोध जता रहे हैं।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

एनआरएस मेडिकल कॉलेज के विरोध की आंच नागपुर में भी महसूस की जा रही है। यहां भी डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

केरल के त्रिवेंद्रम में भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के सदस्यों ने पीड़ित डॉक्टरों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की है।

 देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन

बता दें कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दिनों इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज को लेकर कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए दो डॉक्टरों के साथ पिटाई कर दी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia