रमजान के आखिरी जुमे पर दिल्ली की जामा मस्जिद में रोजा खोलने उमड़े रोजेदार

रमजान के आखिरी जुमे पर दिल्ली की जामा मस्जिद में रोजा खोलने के लिए रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिनभर भूख और प्यास से तपे चेहरों पर मुश्किलों की जगह हर ओर मुस्कान थी। लोग परिवार, दोस्तों के साथ पहुंचे थे। कोई अकेला था तो वह हजारों लोग के इस जुटान में शामिल हो गया।

user

विपिन

कोई अकेला था तो वह हजारों लोग के इस जुटान में शामिल हो गया।

रोजदार यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे और रोजा खोला।
रोजदार यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे और रोजा खोला।
बड़े जहां दिन भर की भूख के बाद रोजा खोलने यहां पहुंचे तो बच्चे भी यहां आनंद लेते दिखे।
बड़े जहां दिन भर की भूख के बाद रोजा खोलने यहां पहुंचे तो बच्चे भी यहां आनंद लेते दिखे।

रमजान के आखिरी जुमे पर दिल्ली की जामा मस्जिद में मेले सा माहौल दिखा
रमजान के आखिरी जुमे पर दिल्ली की जामा मस्जिद में मेले सा माहौल दिखा
दिन भर बिना अन्न और जल के रोजा रख रहे रोजदार शाम को रोजा खोलते हुए
दिन भर बिना अन्न और जल के रोजा रख रहे रोजदार शाम को रोजा खोलते हुए

शाम को रौशनी से जगमग जामा मस्जिद का खुबसुरत नजारा
शाम को रौशनी से जगमग जामा मस्जिद का खुबसुरत नजारा
जामा मस्जिद में रोजा खोलने के बाद पानी से प्यास बुझाते रोजदार
जामा मस्जिद में रोजा खोलने के बाद पानी से प्यास बुझाते रोजदार

छोटी बच्चियां भी अपने परिवार के साथ यहां पहुंची
छोटी बच्चियां भी अपने परिवार के साथ यहां पहुंची

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia