रामलीलाः ग्रीन रूम में बसी कलाकारों की दुनिया बहुत सी सांसारिक मान्यताओं को दरकिनार करती है, देखें तस्वीरें

रामलीलाओं के मंच पर अभिनय-आख्यान से परे ग्रीन रूम में बसी कलाकारों की दुनिया में दाखिल होकर इसे और बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। मंच की अपनी छवि को आकार देने के उद्यम के बीच वहां की हलचल बहुत सी सांसारिक मान्यताओं को दरकिनार करती है।

फोटोः प्रभात सिंह
फोटोः प्रभात सिंह
user

प्रभात सिंह

रामलीला में मंच की भव्यता और कुछ प्रसंगों के अनूठे मंचन की होड़ का रिश्ता आयोजकों और कलाकारों के उत्साह से होता है, साथ ही आयोजन के लिए जुटे फंड से भी। रामलीला सिर्फ राम के किरदार का बखान नहीं है, एक खास समय में खास समाज और उसकी चेतना को समझने-पढ़ने का जरिया भी है।

फोटोः प्रभात सिंह
फोटोः प्रभात सिंह

मंच पर अभिनय-आख्यान से परे ग्रीन रूम में बसी कलाकारों की दुनिया में दाखिल होकर इसे और बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। मंच की अपनी छवि को आकार देने के उद्यम के बीच वहां की हलचल बहुत सी सांसारिक मान्यताओं को दरकिनार करती है।

फोटोः प्रभात सिंह
फोटोः प्रभात सिंह

शाहजहांपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की रामलीला में हनुमान की भूमिका करने वाले कल्यान राम मिले, जो इस भूमिका की खातिर 41 दिनों तक उपवास रखते हैं।

वहीं विभीषण बनने वाले रंगकर्मी अरशद आजाद से मुलाकात हुई, जिन्हें खुद परशुराम की भूमिका पसंद है। बकौल अरशद, “परशुराम अवतारी पुरुष थे, विष्णु के अवतार। शिव उनके इष्ट हैं, उनका किरदार बहुत वजनदार है।”

फोटोः प्रभात सिंह
फोटोः प्रभात सिंह

बरेली में सुभाषनगर की रामलीला में महावीर प्रसाद को उनकी कद-काठी और रोबदार आवाज की वजह से रावण की भूमिका मिली थी। इसी में वह इतना रमे कि दो दशकों से ज्यादा समय से रावण का रोल उन्हीं के लिए है। उनकी रोजी का जरिया आटे की चक्की है, बोर्ड पर जिसका नाम रावण आटा चक्की दर्ज है।

फोटोः प्रभात सिंह
फोटोः प्रभात सिंह

ग्रीन रूम में राम के किरदार को आप मेघनाथ के मेकअप में मदद करते हुए या सुषेण वैद्य को रावण का मुकुट बांधते पा सकते हैं।

फोटोः प्रभात सिंह
फोटोः प्रभात सिंह

पोशाक, मेकअप का सामान, मंच की स्थिति और यहां तक कि पार्श्व में टंगे पर्दे के हाल से आपको रामलीला देखने वाले समाज की हैसियत का अंदाज भी हो जाता है।

ये तस्वीरें ऐसे ही एक डॉक्युमेंट्री प्रोजेक्ट ‘बैकस्टेज‘ का हिस्सा हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia