बिहार चुनावः जीते तो नीतीश को नहीं, सम्राट चौधरी को 'बड़ा आदमी' बनाएंगे मोदी, अमित शाह ने कर दिया ऐलान

इस टिप्पणी को बिहार में एनडीए के बारे में चल रही उन अटकलों की एक तरह से पुष्टि माना जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी ने जेडीयू सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर सत्ता के शीर्ष पद पर अपना उम्मीदवार बैठाने का मन बना लिया है।

बिहार जीते तो नीतीश को नहीं, सम्राट चौधरी को 'बड़ा आदमी' बनाएंगे मोदी, अमित शाह ने कर दिया ऐलान
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव के बाद पीएम मोदी बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे। इस ऐलान के साथ ही बीजेपी ने एक तरह से उन कयासों की पुष्टि कर दी है कि चुनाव में जीत मिलने पर नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे।

अमित शाह ने मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में यह टिप्पणी की, जहां से सम्राट चौधरी बीजेपी उम्मीदवार हैं। अमित शाह ने कहा, ‘‘जैसा कि सम्राट चौधरी ने अपने भाषण में कहा, उनका जन्म यहीं हुआ था। हमने स्थानीय जेडीयू विधायक राजीव सिंह को सम्राट चौधरी के पक्ष में अपनी सीट छोड़ने के लिए राजी किया। तारापुर के लोग, अन्य जगहों के लोग हमसे अपने विधायकों के लिए मंत्री पद दिलाने का अनुरोध करते हैं। आपके विधायक तो स्वत: ही उपमुख्यमंत्री हैं।’’


बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार और सुपर अध्यक्ष माने जाने वाले अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘‘कृपया सम्राट चौधरी को वोट दें और उनकी जीत सुनिश्चित करें। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें बड़ा आदमी, बहुत बड़ा आदमी बनाने जा रहे हैं।’’

इस टिप्पणी को बिहार में एनडीए के बारे में चल रही उन अटकलों की एक तरह से पुष्टि माना जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी ने जेडीयू सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर सत्ता के शीर्ष पद पर अपना उम्मीदवार बैठाने का मन बना लिया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर शाह की टिप्पणी की खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘केवल मुख्यमंत्री ही उपमुख्यमंत्री से बड़ा आदमी है। नीतीश जी, आशा है आप सुन रहे होंगे।’’


बिहार देश का एकमात्र हिंदी भाषी राज्य है जहां बीजेपी अब तक सरकार का नेतृत्व नहीं कर पाई है। सम्राट चौधरी पहले जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी में भी रहे थे। वह एक दशक से भी कम समय पहले बीजेपी में शामिल हुए जिसके बाद वह पार्टी में तेजी से आगे बढ़े हैं।

उनके कद में वृद्धि को बीजेपी की कुशवाहा समुदाय तक पहुंचने की रणनीति के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। कुशवाहा यादवों के बाद ओबीसी में सबसे अधिक आबादी वाला समुदाय है। यादव मुख्यतः आरजेडी समर्थक हैं। सम्राट चौधरी का विधान परिषद के सदस्य के रूप में यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। वह एक दशक बाद इस बार सीधा चुनाव लड़ रहे हैं।