बिहार सरकार जनता नहीं, मंत्री और ठेकेदारों के लिए कर रही है कामः कृष्णा अल्लावरु

कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि हमारा गठबंधन इस साल होने वाले चुनाव की तैयारी मजबूती के साथ और मिल-जुलकर कर रहा है। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हम लोगों ने यह फैसला किया है कि हम सभी 243 सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी को खुद का प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ेंगे।

बिहार सरकार जनता नहीं, मंत्री और ठेकेदारों के लिए कर रही है कामः कृष्णा अल्लावरु
बिहार सरकार जनता नहीं, मंत्री और ठेकेदारों के लिए कर रही है कामः कृष्णा अल्लावरु
user

नवजीवन डेस्क

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने एनडीए की नीतीश सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि यह सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही है, बल्कि कुछ पूंजीपतियों, मंत्रियों, अफसरों और ठेकेदारों के परिवारों के लिए काम कर रही है। अल्लावरु ने कहा कि जनता को इस सरकार को हटाकर उनके हित में काम करने वाली सरकार लानी चाहिए। वह इंडिया गठबंधन की सरकार होगी।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि हमारा गठबंधन इस साल होने वाले चुनाव की तैयारी मजबूती के साथ और मिल-जुलकर कर रहा है। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हम लोगों ने यह फैसला किया है कि हम सभी 243 सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी को खुद का प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ेंगे।


कृष्णा अल्लावरु ने दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन बहुत बढ़िया तरीके से मिल-जुलकर, तालमेल के साथ लड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा हमारे माइंड में फाइनल होगा।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों का गठबंधन पूरी तैयारी में जुटा है। इस गठबंधन के घटक दलों की कई बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। हालांकि, समन्वय समिति और उसकी उपसमितियों का गठन कर लिया गया है। समन्वय समिति का प्रमुख आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बनाया गया है। कांग्रेस के कई केंद्रीय नेता भी हाल के महीनों में बिहार का कई बार दौरा कर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia