मोदी का ‘विकास’ नहीं, योगी का ‘हिंदुत्व’ है गुजरात में बीजेपी और संघ का दांव

गुजरात में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाया गया है, उससे यही अर्थ निकलता है कि बीजेपी और आरएसएस, अब नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि ‘योगी मॉडल’ को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

विनय कुमार

‘हिंदू हृदय सम्राट’ की उपाधि के साथ नरेंद्र मोदी ने 12 साल तक गुजरात पर राज किया और इसी दम पर उन्हें बीजेपी और आरएसएस ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया। लेकिन विविधताओं वाले देश में सिर्फ कट्टर हिंदुत्व का प्रयोग इच्छित नतीजे नहीं देता, इसलिए हिंदुत्व में विकास की चाशनी घोलकर मोदी को विकास पुरुष के तौर पर पेश किया गया। लेकिन ‘विकास के पगला जाने’ और आलोचकों के तीखे प्रहारों के बीच बीजेपी और संघ दोनों ही सकते में आ गए हैं। दिक्कत यह है कि विकास के मुद्दे पर न सिर्फ बीजेपी के वरिष्ठ नेता उंगली उठा रहे हैं. बल्कि संघ के भीतर से भी ओलचनात्मक टिप्पणियां आ रही हैं, खासतौर पर बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर।

भले ही लोकसभा के चुनाव अभी 19-20 महीने दूर हों, लेकिन उस प्रयोगशाला में तो इसी साल चुनाव होने हैं, जहां से कट्टर हिंदुत्व से उपजे कथित विकास की सीढ़ियां चढ़कर नरेंद्र मोदी सत्ता के सिंहासन तक पहुंचे हैं।

ऐसे में मोदी दिवाली के मौके पर रामायण के बजाए महाभारत के कुछ चरित्रों का उद्धरण करते हैं, तो इसका यही मतलब है कि समझ तो उन्हें भी नहीं आ रहा कि ‘पगलाए विकास’ को काबू में कैसे करें?

बीजेपी और संघ के भी हाथ पांव फूले हैं। ऐसे में बीजेपी ने फिर से अपने उसी फार्मूले को अपनाने की कवायद शुरु कर दी है, जो उसके हिसाब से अचूक है। यानी कट्टर हिंदुत्व कार्ड और ध्रुवीकरण। इन दोनों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर कौन हो सकता था। इसीलिए संघ की हामी मिलते ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह योगी को ऐसे इलाकों में भी शोकेस कर रहे हैं, जहां उसका कोई आधार ही नहीं है।

गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत की खबरें अभी थमी भी नहीं थीं कि योगी आदित्यनाथ केरल में यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं का बखान करते नजर आए। पार्टी और इसके अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में बीजेपी की ‘जनरक्षा यात्रा’ की अगुवाई योगी से ही करवाई। और जब गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘विकास’ की धज्जियां उड़ा दीं, और राहुल की सभाओं में उमड़ी भीड़ ने बीजेपी के हाथ-पांव फुला दिए, तो फिर से कट्टर हिंदुत्व कार्ड का इस्तेमाल करते हुए योगी आदित्यनाथ को ही मैदान में उतारा गया।

वैसे योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने छह महीने के कार्यकाल में अपने फैसलों को लेकर कई बार विवाद में रह चुके हैं। इन विवादों के बावजूद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को पहले केरल की जनरक्षा यात्रा में भेजा और अब गुजरात विधान सभा चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारक बना दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की ओर से योगी स्टार प्रचारक रहेंगे। इससे यह सवाल उठता है कि आखिर क्या बीजेपी इन दिनों पीएम मोदी के बजाए ‘योगी मॉडल’ को आगे बढ़ा रही है?

योगी आदित्यनाथ उस गुजरात में पार्टी का चेहरा बनकर उतरे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है। जहां गुजरात विकास मॉडल को जनता के सामने रखकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे है।

अब तक प्रधानमंत्री मोदी को पार्टी में सबसे बड़ा और इकलौता चेहरा माना जा रहा था। उनके गृह राज्य में योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक की भूमिका देकर कहीं उनको प्रधानमंत्री मोदी के विकल्प के रूप में तैयार तो नहीं किया जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि संघ और पार्टी ने भी मान लिया है कि ‘विकास पागल हो गया है’, और मोदी के चेहरे से अब जीत नहीं मिलने वाली।

जब केरल में बीजेपी ने ‘जनरक्षा यात्रा’ शुरू की थी तो वहां भी योगी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ थे। यानी अगर कहा जाए कि बीजेपी सोचे-समझे और सधे हुए तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर उनकी राजनीतिक कार्यशैली को आगे बढ़ा रही है तो ज़्यादा ग़लत नहीं होगा।

बीजेपी ही नहीं आरएसएस(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को भी लगता है कि अभी मौजूदा हालात में मोदी का विकास मॉडल चल नहीं पा रहा है। नोटबंदी, जीएसटी जैसे बड़े फैसलों ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। देश की जनता अब मोदी के फैसलों पर भी सवाल उठाने लगी है। बात करें गुजरात की तो गुजरात के व्यापारी भी जीएसटी की वजह से खासे परेशान है। हालात ये है कि कल तक बीजेपी का ‘ट्रोल गैंग’ भी अब दुबका हुआ है।

आखिर योगी को लेकर संघ और बीजेपी दोनों इतने उत्साहित क्यों हैंं? दरअसल योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कई ऐसे फैसले लिए है जो आरएसएस और हिंदुत्व के मॉडल को आगे बढ़ा रहे हैं। इनमें अयोध्या के सरयू तट पर भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने से लेकर बीते दिनों बूचड़खाने बंद करना, मदरसों में 15 अगस्त को वीडियो ग्राफी कराना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के वर्ष के मौके पर बसों को भगवा रंग देना भी शामिल है।

योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों ने अस्पताल की चादरों का रंग भी भगवा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रामकथा अमृतवर्षा का आयोजन किया गया था। यानी योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में हिंदुत्व के एजेंडे को बखूबी बढ़ाया है। जो आरएसएस का एजेंडा है। कहीं यहीं कारण तो नहीं है कि अब आरएसएस भी गुजरात मॉडल के अपेक्षा योगी आदित्यानाथ के मॉडल को तवज्जो दे रही है। क्या अब ये माना जाए कि योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी के विकल्प के रुप में तैयार किया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Oct 2017, 3:20 PM
/* */