मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में BJP को बड़ा झटका, फुंग्यार क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया

नगा बहुल जिले में पार्टी से इस्तीफा देने वालों में मंडल अध्यक्ष, महिला, युवा और किसान मोर्चा के प्रमुख और निर्वाचन क्षेत्र के कई बूथ अध्यक्ष शामिल हैं। मोदी के दौरे से पहले बड़े पैमाने पर पार्टी नेताओं के इस्तीफे को बीजेपी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।

मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में BJP को बड़ा झटका, फुंग्यार क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया
i
user

पीटीआई (भाषा)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मणिपुर की संभावित यात्रा से कुछ दिन पहले राज्य में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। उखरुल जिले के फुंग्यार निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के कम से कम 43 पदाधिकारियों और सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। हालांकि, प्रदेश बीजेपी ने अब तक इस्तीफों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले इतने बड़े पैमाने पर पार्टी नेताओं के इस्तीफे को बीजेपी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। राज्य के नगा बहुल जिले में पार्टी के फुंग्यार मंडल से इस्तीफा देने वालों में मंडल अध्यक्ष, महिला, युवा और किसान मोर्चा के प्रमुख और निर्वाचन क्षेत्र के कई बूथ अध्यक्ष शामिल हैं।


इस्तीफा देने वाले बीजेपी नेताओं ने एक बयान में कहा कि वे ‘पार्टी के भीतर वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने परामर्श, समावेशिता और जमीनी स्तर के नेतृत्व के प्रति सम्मान की कमी को इस कदम के पीछे प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी और उसकी विचारधारा के प्रति हमारी निष्ठा सदैव अटूट रही है। हम अपने समुदाय और मणिपुर के लोगों के कल्याण के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करते हैं।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के शनिवार को मणिपुर पहुंचने की संभावना है, जो मई 2023 में इंफाल घाटी स्थित मेइती और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी-जो लोगों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद पूर्वोत्तर राज्य की उनकी पहली यात्रा होगी। इस हिंसा में 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं। फरवरी में एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्र ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia