कोरोना संकट में ही बीजेपी ने शुरू की बिहार चुनाव की तैयारी, कैंपेनिंग के नए-नए तरीकों पर मंथन जारी

बिहार के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में 6 जून से बीजेपी की डिजिटल कैंपेनिंग शुरू होने वाली है। इसमें 6 से 23 जून के बीच वर्चुअल रैलियों और मीटिंग का आयोजन होगा, जिन्हें कई केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

पूरे देश पर छाए कोरोना वायरस संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को समय से कराने के लिए जहां चुनाव आयोग मंथन में जुटा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी चुनाव से पहले ही हर विधानसभा सीट की जनता तक संपर्क के लिए नए-नए तरीके खोजने में जुटी है। बिहार में 6 जून से शुरू होने वाली बीजेपी की डिजिटल कैंपेनिंग के लिए इन दिनों नई-नई तकनीक का ट्रायल चल रहा है।

बिहार के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में 6 जून से बीजेपी की डिजिटल कैंपेनिंग शुरू होने वाली है। कैंपेनिंग के तहत 6 से 23 जून के बीच वर्चुअल रैलियों और मीटिंग का आयोजन होगा। कई केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इन वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे। चुनावी तैयारियों के लिहाज से बीजेपी पहले ही हर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है।

दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशन में बिहार का चुनाव हाईटेक तरीके से लड़ने की तैयारी है। इसके लिए बिहार बीजेपी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को टेक्नो फ्रेंडली बनाया जा रहा है। बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बीते गुरुवार को एक ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि राज्य में चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। चुनाव की व्यवस्था आयोग तय करेगा, जहां तक कैंपेनिंग का सवाल है तो इसके लिए नए-नए तकनीक अपनाए जा सकते हैं।

बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव के बयान से माना जा रहा है कि पार्टी मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बिहार में डिजिटल कनेक्टिविटी पर फोकस करेगी। इससे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए भी पार्टी अधिक से अधिक जनता तक पहुंचने की जुगाड़ में है। इस बीच बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बिहार यूनिट को निर्देश दिया गया है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर 30 मई को जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फेसबुक लाइव करेंगे, तब राज्य के कम से कम दस लाख लोग देखें।

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी बूथ मैनेजमेंट पर भी फोकस कर रही है। सप्तर्षि योजना के तहत हर बूथ पर सात अलग-अलग वर्गो के व्यक्तियों को लेकर टीम बनाई जा रही है, ताकि हर बूथ पर सभी वर्गो का वोट मिल सके। हर बूथ की कमेटी में एक महिला को भी शामिल करना अनिवार्य है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia