चिराग ने विजय शाह को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना! कहा- मेरी पार्टी में होते तो हमेशा के लिए निष्कासित कर देता

उच्चतम न्यायालय ने भी बीजेपी नेता की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। न्यायालय ने कहा कि शाह के बयानों से पूरा देश शर्मसार हुआ है। साथ ही इसने आदेश दिया कि इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी की जांच तीन सदस्यीय विशेष जांच दल द्वारा की जाएगी।

चिराग ने विजय शाह को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना! कहा- मेरी पार्टी में होते तो हमेशा के लिए निष्कासित कर देता
चिराग ने विजय शाह को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना! कहा- मेरी पार्टी में होते तो हमेशा के लिए निष्कासित कर देता
user

नवजीवन डेस्क

कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि अगर बीजेपी नेता उनकी पार्टी में होते तो उन्हें जीवन भर के लिए निष्कासित कर दिया जाता। चिराग की पार्टी एलजेपी (आर) बीजेपी की सहयोगी है। ऐसे में चिराग का यह बयान परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना माना जा रहा है।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग इन दिनों अपने गृह राज्य बिहार के दौरे पर हैं। सोमवार को हाजीपुर से सांसद चिराग ने कहा, ‘‘हमें अपने सैन्यकर्मियों पर गर्व है। जो कोई भी उनकी तुलना आतंकवादियों से करता है, वह निंदा का पात्र है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति मेरी पार्टी में होता, तो उसे जीवन भर के लिए निष्कासित कर दिया जाता।’’


मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘‘आतंकवादियों की बहन’’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जो दावा कर रहे हैं कि यह ‘‘जुबान फिसलने’’ के कारण हुआ।

मध्य प्रदेश के मंत्री को विरोधियों के साथ-साथ एनडीए सहयोगियों की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। न्यायालय ने कहा कि शाह के बयानों से ‘‘पूरा देश शर्मसार हुआ है’’। इसने साथ ही आदेश दिया कि इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी की जांच तीन सदस्यीय विशेष जांच दल द्वारा की जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia