मराठा आरक्षण पर महायुति में बवाल! भुजबल का फडणवीस पर निशाना, कहा- सरकार ने जीआर जारी कर भानुमति का पिटारा खोला
भुजबल ने आरोप लगाया कि यह कदम दबाव में उठाया गया है। वरिष्ठ एनसीपी नेता ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर मराठों को समायोजित करने के लिए उनके मौजूदा आरक्षण में कोई खलल डालने की कोशिश की गई, तो ओबीसी समुदाय के सदस्य बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण पर महायुति सरकार के अंदर ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। राज्य के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने अपनी ही सरकार के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की हैदराबाद गजेटियर को लागू करने की मांग को स्वीकार करके भानुमति का पिटारा खोल दिया है।
महायुति सरकार ने पिछले दिनों आजाद मैदान में जरांगे का आंदोलन के आगे झुकते हुए मराठों को आरक्षण का लाभ देने के लिए कुनबी जाति का प्रमाण पत्र देने के लिए हैदराबाद गजेटियर को लागू करने की उनकी मांग मान ली थी। सरकार द्वारा पात्र मराठों को कुनबी जाति प्रमाण पत्र देने सहित अधिकांश मांगों को स्वीकार करने के बाद, जरांगे ने मंगलवार को मुंबई में अपना पांच दिवसीय धरना समाप्त कर दिया था।
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मराठों को आरक्षण का विरोध कर रहे भुजबल ने आरोप लगाया कि आरक्षण पर नए सरकारी आदेश (जीआर) से ‘पात्र’ शब्द हटा दिया गया है।ओबीसी नेता भुजबल ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘सरकार ने जरांगे की मांग मानकर भानुमति का पिटारा खोल दिया है।
भुजबल ने कहा कि ओबीसी को उन लोगों के जाति प्रमाण पत्र पर कोई आपत्ति नहीं है जिनके दस्तावेज जमा करने के बाद राजपत्र में कुनबी रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। हालांकि, नए सरकारी आदेश के अनुसार, मराठों के आवेदनों की नए सिरे से जांच की जाएगी और उन्हें जाति प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। सरकारी आदेश में बदलाव करके ‘पात्र’ शब्द हटा दिया गया है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम दबाव में उठाया गया है। वरिष्ठ एनसीपी नेता ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर मराठों को समायोजित करने के लिए उनके मौजूदा आरक्षण में कोई खलल डालने की कोशिश की गई, तो ओबीसी समुदाय के सदस्य बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
भुजबल ने कहा, ‘‘अगर कुछ गलत हो रहा है तो मैं चुप नहीं रह सकता। मैंने मंडल आयोग के मुद्दे पर बालासाहेब ठाकरे का साथ छोड़ दिया था। मैं लड़ता रहूंगा।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जाट, पटेल और अन्य समुदाय भी आरक्षण की मांग करेंगे। कई और राजपत्र जारी होंगे। मराठा नहीं रहेंगे, और सभी कुनबी बन जाएंगे। क्या इससे ओबीसी कोटा प्रभावित नहीं होगा?’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia