Goa Election 2022: गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान, सत्तारूढ़ बीजेपी की राह नहीं आसान!

गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज (सोमवार) वोट डाले जा रहे हैं। यहां एक ही चरण में सभी विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। हालांकि, गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला कड़ा है। सत्ताधारी दल बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज (सोमवार) वोट डाले जा रहे हैं। यहां एक ही चरण में सभी विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। हालांकि, गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला कड़ा है। सत्ताधारी दल बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है।

बता दें कि गोवा के 40 विधानसभा सीटों में से 17 पर बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP), गोवा फारवर्ड पार्टी (GFP) के विजय सरदेसाई और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक हैं। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के पास 15 विधायक हैं। हालांकि, इस बार गोवा विधानसभा चुनाव में अलग-अलग राजनीतिक दलों के कुल 301 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। गोवा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा शिवसेना गठबंधन चुनावी ताल ठोक रहे हैं।


राज्य की चुनावी राजनीति में पणजी विधानसभा सीट का अपना ही महत्व है। पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था, और वह राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। यहां से उनके बेटे उत्पल पर्रिकर बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। उनके अलावा इस सीट पर भाजपा के स्थानीय कद्दावर नेता अतानासियो मोनसेराटे, पूर्व में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रह चुके और अब कांग्रेस के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia