राजस्‍थान में LPG सब्सिडी को जयराम रमेश ने बताया कांग्रेस की जीत, कहा- कार्यकर्ताओं के दबाव का नतीजा

जयराम रमेश ने ट्वीट में कहा कि हमें इसके लिए इंतजार करना होगा कि इसे कब लागू किया जाएगा, लेकिन यह निस्संदेह कांग्रेस पार्टी की जीत है, जिसने सबसे पहले एलपीजी की कीमत 500 रुपये तक कम की थी। यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दबाव का भी परिणाम है।

राजस्‍थान में LPG सब्सिडी को जयराम रमेश ने बताया कांग्रेस की जीत
राजस्‍थान में LPG सब्सिडी को जयराम रमेश ने बताया कांग्रेस की जीत
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा जनवरी से 450 रुपये की रियायती दर पर घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा को कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस की जीत बताया है। रमेश ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे को बीजेपी सरकार द्वारा अपनाने का दावा किया है।

बीजेपी सरकार की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव रमेश ने एक्स पर लिखा, “भले ही कांग्रेस पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव हार गई, लेकिन बीजेपी हमारी गारंटी की नकल कर रही है। कल घोषणा की गई है कि राज्य में 1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर 450 रुपये में दिए जाएंगे। हालांकि कांग्रेस राज्य के 1.4 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने वाली थी, लेकिन बीजेपी सरकार 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी, केवल लगभग 70 लाख परिवारों को।”


जयराम रमेश ने ट्वीट में आगे कहा, “हमें इसके लिए इंतजार करना होगा कि इसे कब लागू किया जाएगा, लेकिन यह निस्संदेह कांग्रेस पार्टी की जीत है, जिसने सबसे पहले एलपीजी की कीमत 500 रुपये तक कम की थी। यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दबाव का भी परिणाम है।”

यहां बता दें कि बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 1 जनवरी से 450 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इस कदम को जयराम रमेश ने कांग्रेस पार्टी की जीत करार दिया। हालांकि, राजस्थान की बीजेपी सरकार पर पिछली अशोक गहलोत सरकार की कई जनहितकारी योजनाओं को बंद करने के आरोप लग रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia