मोदी के नियंत्रण में नहीं है यह केंद्रीय मंत्री, बयान से बिहार में मचा बवाल, खतरे में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन !

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी गिरिराज सिंह पर जोरदार हमला बोला है। संजय सिंह ने गिरिराज सिंह को मानसिक रूप से बिमार बताया है। उन्होंने कहा कि लगता है कि गिरिराज सिंह पर पीएम मोदी का भी नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू का मतलब हिंसा फैलाना नहीं होता।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी के ‘बयानबीर’ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान ने बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। बिहार में बीजेपी की सहयोगी दल जेडीयू ने गिरिराज सिंह पर करारा हमला बोला है। जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह को तंग दिल वाला हिंदू करार दिया है। केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह को जवाब देते हुए कहा कि अब चुनाव खत्म हो गया है। ऐसे में अच्छा होगा कि वो अपने पशुपालन विभाग पर ध्यान दें।

दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार सुबह इफ्तार पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती, जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते? अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावा में आगे रहते है? उनके ट्वीट के बाद जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी और संजय सिंह ने गिरिराज पर हमला बोला है।

केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह के शेयर किए हुए चार फोटो पर कहा कि मैं उन्हें पांचवां फोटो भेज रहा हूं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आबूधाबी में सबसे बड़ी मस्जिद में वहां के शेख जाहिद और इमाम के साथ घूमते और बात करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग फिराक दिल वाले बड़े दिल वाले हिंदू हैं, कुछ लोग तंग दिल वाले हिंदू हैं। हमलोग अष्टमी भी मनाते हैं और फलहार भी करते हैं। केसी त्‍यागी ने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा, 'मैं अगले साल फलहार पर मुस्लिम, सिख और ईसाई नेताओं के साथ गिरिराज सिंह को निमंत्रित करूंगा। नवरात्र का व्रत हमलोग सब साथ रखेंगे और उसमें वह भी शामिल हों।’

केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह को अपने मंत्रालय पर ध्यान देने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म हो गया है तो अब ऐसे बयानों से वोट नहीं बटोरे जा सकते। उन्होंने कहा कि सरकार वोटों से बनती है लेकिन देश सभी की अनुमति से चलता है केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे बयान देने के बजाए गिरिरजा को अपने पशुपालन विभाग पर ध्यान देना चाहिए।

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी गिरिराज सिंह पर जोरदार हमला बोला है। संजय सिंह ने गिरिराज सिंह को मानसिक रूप से बिमार बताया है। उन्होंने कहा कि लगता है कि गिरिराज सिंह पर पीएम मोदी का भी नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू का मतलब हिंसा फैलाना नहीं होता।

संजय सिंह ने बीजेपी से गिरिराज सिंह पर कार्रवाई करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह की वजह से एनडीए में दरार आ सकता है। उनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है, अगर उनपर कार्रवाई की गई होती तो वो ऐसे बयान नहीं दे पाते।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */