पवार, मुलायम के बाद आज शरद से मिले लालू यादव, कहा- सांप्रदायिकता के ख़िलाफ अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगी

इस मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि वे शरद यादव से उनका हालचाल जानने आए थे। उनकी तबीयत खराब है। शरद यादव के बिना संसद सूनी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने, शरद यादव और मुलायम सिंह ने कई मुद्दों पर एक साथ लड़ाई लड़ी है।

फोटोः @laluprasadrjd
फोटोः @laluprasadrjd
user

नवजीवन डेस्क

बिहार और देश की राजनीति से लंबे समय से दूर लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ कर रहे लालू यादव इन दिनों लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। मंगलवार को लालू यादव ने पूर्व सांसद शरद यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इससे पहले सोमवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी और उससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मिले थे।

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने मंगलवार तो शरद यादव से उनके तुगलक रोड स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और शरद यादव का परिवार भी मौजूद रहा। इस मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि वे शरद यादव से उनका हालचाल जानने आए थे। उनकी तबीयत खराब है। शरद यादव के बिना संसद सूनी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कल की मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी। मैं, शरद यादव और मुलायम सिंह हम तीनों ने कई मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है।


लालू यादव ने शरद यादव के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की हैं। लालू यादव ने तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा कि “वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद भाई से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य लाभ संबंधित जानकारी प्राप्त की। सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक असमानता के विरुद्ध हमारा लंबा संघर्ष रहा है। हम समाजवादियों का संघर्ष ही संस्कार है। सांप्रदायिकता और गैर-बराबरी के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगी।”

मुलाकात के बाद लालू यादव ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने वाली थी। उन्होंने कहा कि मैं उस दौरान जेल में था, लेकिन मेरे बेटे तेजस्वी ने एनडीए गठबंधन से अकेले लड़ाई लड़ी। उन लोगों ने हमारे साथ धोखा किया और हमें 10-15 वोट से हरा दिया। साथ ही लालू यादव ने पिछले दिनों एलजेपी में हुई फूट पर कहा कि चिराग पासवान अभी भी एलजेपी के नेता हैं और वह उन्हें और तेजस्वी को साथ देखना चाहते हैं।


गौरतलब है कि लंबे समय से कई बीमारी से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में जमानत मिलने के बाद दिल्ली में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। लेकिन अब वे धीरे धीरे सक्रिय नजर आने लगे हैं और लगातार विपक्ष के कद्दावर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात की। उससे पहले उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव से भी मुलाकात की थी। लालू यादव की इन मुलाकातों से बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Aug 2021, 11:59 PM