बिहारः एनडीए में उठी कोरोना संकट में चुनाव न कराने की मांग, एलजेपी ने की अपील

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने आज कहा कि चुनाव आयोग को बिहार में चुनाव कराने पर सोच-विचार कर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सहित कई विपक्षी पार्टियां कोरोना काल में विधानसभा चुनाव नहीं कराने की पहले ही मांग कर चुकी हैं। अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भी कोरोना काल में विधानसभा चुनाव नहीं कराने के सुर उठने लगे हैं। एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने ये मांग उठाई है।

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव कराने के मामले में सोच-समझ कर निर्णय लेना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए। उन्होंने ट्वीट किया, "कोरोना के प्रकोप से बिहार ही नहीं पूरा देश प्रभावित है। कोरोना के कारण आम आदमी के साथ-साथ केंद्र और बिहार सरकार का आर्थिक बजट भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस विषय पर चिंता जताई है।"

जमुई के सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने एक अन्य ट्वीट में आगे लिखा, "चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोच-समझ कर निर्णय लेना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए। इस महामारी के बीच चुनाव होने पर पोलिंग पर्सेंटेज भी काफी नीचे रह सकते हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।"

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार की मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव सहित कई विपक्षी नेता कोरोना संकट के इस समय में बिहार विधानसभा चुनाव नहीं कराने की मांग उठा चुके हैं। बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है, जिसको लेकर सरकार में शामिल बीजेपी ने काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia