लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, इस कद्दावर नेता के बेटे ने थामा कांग्रेस का हाथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मनीष आज देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजदूगी में कांग्रेस में शामिल हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बहुत तगड़ा झटका लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मनीष आज देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजदूगी में कांग्रेस में शामिल हुए।

बता दें कि भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी के कांग्रेस में जाने की कई दिनों से चर्चा थी। लेकिन पहले इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। मनीष के कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि बीजेपी का कहना है कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मनीष खंडूरी पार्टी के सदस्य नहीं है, ऐसे में उनके किसी पार्टी में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को ये पंचवा बड़ा झटका है। इससे पहले असम के तेजपुर से सांसद रामप्रसाद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। तो वहीं प्रयागराज से बीजेपी के सांसद श्यामचरण गुप्ता ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला किया है। बीजेपी के राजस्थान के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीकानेर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को टिकट नहीं देने की मांग को लेकर इस्तीफा दिया है। दूसरी ओर गुजरात बीजेपी की महिला नेता रेशमा पटेल ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia