लोकसभा चुनावः गुना में रोचक लड़ाई, कभी पिता थे आमने-सामने, अब बेटों के बीच सियासी मुकाबला

दोनों परिवारों की सियासी अदावत पुरानी है। यहां वर्ष 1999 के चुनाव में माधवराव सिंधिया और देशराज सिंह यादव के बीच मुकाबला हुआ था। उसके बाद 2002 के उपचुनाव में ज्योतिरादित्य के सामने फिर से देशराज सिंह थे। अब सिंधिया का मुकाबला देशराज के पुत्र यादवेंद्र सिंह से है।

गुना में रोचक लड़ाई, कभी पिता थे आमने-सामने, अब बेटों के बीच सियासी मुकाबला
गुना में रोचक लड़ाई, कभी पिता थे आमने-सामने, अब बेटों के बीच सियासी मुकाबला
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की गुना सीट पर इस बार रोचक मुकाबला होने जा रहा है। यहां पहले कभी पिता आमने-सामने थे तो इस बार बेटों में सीधा मुकाबला है। इस बार यहां बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव के बीच मुकाबला है। इस सीट पर कभी ज्योतिरादित्य के पिता माधव राव सिंधिया और यादवेंद्र सिंह के पिता देशराज सिंह यादव के बीच मुकाबला हुआ करता था।

गुना को सिंधिया राज परिवार का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। इसे यहां इस परिवार को मिली सफलता से भी समझा जा सकता है। इस संसदीय क्षेत्र में अब तक 19 चुनाव हुए हैं, जिनमें से 14 बार सिंधिया राज परिवार के सदस्य निर्वाचित हुए। विजयाराजे सिंधिया छह बार निर्वाचित हुईं तो माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया चार-चार बार निर्वाचित हुए हैं।


ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्ष 2019 का चुनाव यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर लड़े थे और उनके खाते में हार आई थी। इस बार वे बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने वर्तमान सांसद केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस की ओर से राव यादवेंद्र सिंह ताल ठोक रहे हैं।

दोनों परिवारों की सियासी अदावत पुरानी है। यहां वर्ष 1999 के चुनाव में माधवराव सिंधिया और देशराज सिंह यादव के बीच मुकाबला हुआ था। उसके बाद 2002 के उपचुनाव में ज्योतिरादित्य के सामने फिर से देशराज सिंह थे। अब सिंधिया का मुकाबला देशराज के पुत्र यादवेंद्र सिंह से है। यादवेंद्र सिंह का परिवार पुराने राजनीतिक परिवार के तौर पर पहचाना जाता है। उनके पिता देशराज सिंह यादव बीजेपी के बड़े नेता रहे हैं।


यादवेंद्र सिंह भी बीजेपी में रहे हैं, मगर वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। गुना संसदीय क्षेत्र में तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इनमें शिवपुरी के तीन, गुना के दो और अशोकनगर के तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। इन आठ विधानसभा क्षेत्र में से छह विधानसभा क्षेत्र पर बीजेपी का और दो पर कांग्रेस का कब्जा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia