पीएम ने हत्या के आरोपी की मां के साथ साझा किया मंच, यह सिर्फ मोदी है तो मुमकिन है! देखें वीडियो

बिहार के गया में हुए पीएम मोदी की रैली में उनके मंच पर आदित्य सचदेव हत्याकांड में आरोपी और जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी भी दिखीं। मनोरमा पर अवैध शराब रखने के भी आरोप हैं। इस आरोप में वो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। मनोरमा ठीक पीएम की पीछे वाली कुर्सी पर बैठी थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपराधियों को आश्रय देने वालों के साथ मंच साझा करने में कोई परहेज नहीं है। लोकसभा चुनाव पास है ऐसे में वोट के लिए किसी का भी साथ चलता है। दरअसल मंगलवार को बिहार के गया में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली की। पीएम मोदी जिस मंच से भाषण दे रहे थे, उसी मंच पर एक ऐसा चेहरा दिखा जो जमानत पर बाहर है। इतना ही नहीं उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं आदित्य सचदेव हत्याकांड में आरोपी और जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी की। मनोरमा देवी मंच पर पीएम मोदी की ठीक पीछे वाली कुर्सी पर बैठी हुई थीं। गौरतलब है कि मनोरमा पर अवैध शराब रखे के भी आरोप है। इस आरोप में वो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के 4 सीटों गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में वोट डाले जाने हैं। 2 अप्रैल को जमुई और गया में पीएम मोदी की रैली थी। गया की रैली में पीएम मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान सहित एनडीए के सभी नेता मंच पर मौजूद थे। इसी मंच पर पीएम मोदी के ठीक पीछे वाली कुर्सी पर मनोरमा देवी बैठी दिखीं।

मनीष एनडीटीवी नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में मनोरमा देवी पीएम मोदी के पीछे वाली कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। मंच पर पीए मोदी किसी से हालत मिल रहे हैं, तभी ठीक उनके पीछे मनोरमा देवी हरे रंग की साड़ी में खड़ी नजर आती हैं और फिर बैठ जाती हैं। फिलहाल मनोरमा देवी पटना हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर हैं।

बता दें कि एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने आदित्य सचदेवा नाम के लड़के की हत्या कर दी थी। इस हत्या पर राज्य में सियासी हंगामा मच गया था। उस वक्त विपक्ष में बैठी बीजेपी ने नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा था। इतना ही नहीं नीतीश सरकार को कोर्ट से भी फटकार लगी थी। बिहार में जंगल राज के आरोप लगाए थे। लेकिन आज उनके साथ ही बीजेपी बिहार में सरकार में है। साथ आते ही सारा सियासी ड्रामा खत्म हो गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Apr 2019, 6:17 PM
/* */