‘पीएम मोदी हैं चौकीदार, मगर गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के’

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आप लोगों को मित्रों कह कर बेवकूफ बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी को भाईयों कहते हैं। लेकिन आप लोगों को मित्रों। दरअसल, मितरों का पैसा उन्होंने भाईयों को दे दिया।

फोटो: @INC
फोटो: @INC
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के पूर्णिया की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले कहते थे मुझे पीएम बनाओ जो भी चाहते हो मिल जाएगा, अब कहते हैं कि हम सब चौकीदार। राहुल गांधी ने सवाल किया कि, चौकीदार गरीबों के घर में मिलता है या अमीरों के? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हैं चौकीदार, मगर गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के चौकीदार हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आप लोगों को मित्रों कह कर बेवकूफ बनाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी को भाईयों कहते हैं। लेकिन आप लोगों को मित्रों। दरअसल, मितरों का पैसा उन्होंने भाईयों को दे दिया।

चौकीदारी को लेकर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा, “विजय माल्या लंदन भाग गया और चोर भागने से पहले अरुण जेटली से मिलकर गया। कल अखबार में लिखा है कि येदियुरप्पा जी ने अरुण जेटली को 150 करोड़ रुपये दिए, आडवाणी जी को दिए, नितिन गडकरी जी को दिए। हां भाई, ये सब चौकीदार हैं चोर हैं।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बिहार का युवा हर प्रदेश में जाकर रोजगार ढूंढ़ता है। जब नरेंद्र मोदी ने आपको झूठ बोला कि आपको 2 करोड़ रोजगार दूंगा तो उन्होंने सिर्फ आपको ही नहीं बिहार की आत्मा को धोखा दिया। आपने जो पैसा अपने बच्चों के लिए रखा था, शिक्षा के लिए रखा था, बीमारी में इलाज के लिए रखा था वो पैसा नरेंद्र मोदी ने निकालकर छीना।”

बता दें कि राहुल गांधी आज पश्चिम बंगाल में भी रैली करेंगे। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा का कहना है कि हमने उन 11 सीटों पर प्रचार शुरू कर दिया है, जहां हमने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बंगाल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को राहुल गांधी करेंगे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं को एक संदेश देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Mar 2019, 2:30 PM