महाराष्ट्रः अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का डिप्टी सीएम बनना लगभग तय, NCP के अध्यक्ष के लिए प्रफुल्ल पटेल की चर्चा

एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल और धनंजय मुंडे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल्ल पटेल के नाम की चर्चा शुरु हो गई है। पटेल इस समय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

महाराष्ट्रः अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का डिप्टी सीएम बनना लगभग तय, NCP के अध्यक्ष के लिए प्रफुल्ल पटेल की चर्चा
i
user

नवीन कुमार

अजित पवार के निधन के बाद उनकी पार्टी एनसीपी के अंदर गुटबाजी के साथ राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का महायुति सरकार में उप मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। खबर है कि पार्टी नेताओं के प्रस्ताव को उन्होंने स्वीकार कर लिया है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि अभी सुनेत्रा के नाम पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पार्टी के विधायक पहले विधायक दल के नेता का नाम तय करेंगे। उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दोनों एनसीपी (अजित पवार और शरद पवार की एनसीपी) के विलय पर चर्चा होगी।

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की विधानमंडल दल की बैठक शनिवार दोपहर 2 बजे बुलाई गई है। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि कल ही शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण भी हो जाएगा। चर्चा है कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ सरकार में आबकारी और खेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी मिलेगी।

इस बीच पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल और धनंजय मुंडे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल्ल पटेल के नाम की चर्चा शुरु हो गई है। पटेल इस समय पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं। हालांकि, अजित पवार की पार्टी के अंदर की हर हलचल पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की भी नजर है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उप मुख्यमंत्री पद के लिए सुनेत्रा के नाम पर सकारात्मक रुख जाहिर किया है।


इससे पहले आज बारामती में सुनेत्रा, पार्थ और जय पवार के साथ सुप्रिया सुले ने कान्हा और नीरा नदी के संगम पर अजित दादा के अस्थि विसर्जन की विधि पूरी की। यहां पर शरद पवार भी उपस्थित थे। इधर मुंबई में वर्षा बंग्ला पर पटेल, तटकरे, भुजबल और मुंडे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर लगभग एक घंटे तक उप मुख्यमंत्री पद के साथ पार्टी के अंदर की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की। फडणवीस ने इन नेताओं से कहा कि उनके पास उप मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का प्रस्ताव लाएं जिस पर निर्णय लिया जाएगा।

इस चर्चा के बाद पटेल ने मीडिया से कहा कि रिक्त उप मुख्यमंत्री पद जल्द से जल्द भरा जाए इसको लेकर फडणवीस से चर्चा हुई। इस पद के लिए मेरी व्यक्तिगत, पार्टी और जन भावनाओं को महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सुनेत्रा पवार के नाम पर निर्णय नहीं हुआ है। क्योंकि, इस बारे में अजित दादा के परिवार से बात करना बाकी है। आज रात या कल बात हो सकती है। उनकी भावनाओं का सम्मान करना है।

इधर पार्टी कार्यालय में तटकरे ने मीडिया से कहा कि अजित दादा के निधन के बाद उनकी धार्मिक विधि पूरी हो जाने के बाद सुनेत्रा और पवार परिवार के साथ चर्चा की जाएगी। भुजबल ने भी कहा कि पार्टी के विधायकों की बैठक शनिवार को बुलाई गई है और उसमें विधायक दल के नेता का चुनाव एकमत से होना चाहिए। विधायक दल के नेता का चुनाव होते ही उप मुख्यमंत्री पद पर संभवतः शनिवार को ही शपथ ग्रहण करा लिया जाएगा।  

सूत्रों का कहना है कि शनिवार को विधायकों की बैठक के अलावा एनसीपी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी बैठक बुलाई जा सकती है। इसमें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है, जिसके लिए प्रफुल्ल पटेल के नाम की चर्चा है। अजित पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उनके निधन के बाद उप मुख्यमंत्री के साथ यह पद भी रिक्त हुआ है।