उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सीएम के पद से इस्तीफा दिया, फेसबुक लाइव में बागियों पर बरसे शिवसेना प्रमुख, पढ़ें क्या कहा

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच आखिरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विश्वास मत पर मतदान होने से एक दिन पहले बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच आखिरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विश्वास मत पर मतदान होने से एक दिन पहले बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया। उद्धव ठाकरे ने इसके साथ ही विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफे देने का ऐलान कर दिया है।

उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में बागी एकनाथ शिंदे गुट पर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा, हमने जिन रिक्शा वाले, चाय वालों को नेता, विधायक बनाया, उन्होंने ही हमें धोखा दिया। हमने उन्हें बातचीत का न्योता दिया, लेकिन वो वापस नहीं लौटे। उन्होंने कहा, हमने किसानों की कर्जमुक्ति माफी के काम को पूरा किया। हमने उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है। हमने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर कर दिया है। उद्धव ठाकरे ने शरद पवार और सोनिया गांधी के नाम का उल्लेख किया। उद्धव ठाकरे ने कहा, हमें कुछ नहीं चाहिए, बस आशीर्वाद चाहिए। सीएम पद छोड़ने का मुझे दुख नहीं है। उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों का आह्वान करते हुए कहा, जो लोग (बागी गुट के विधायक) आ रहे हैं, उन्हें आने दिया जाए और किसी तरह का नुकसान न पहुंचा जाए।


उद्धव ने कहा, मैं दिल से बात कर रहा हूं। चाय वाले, फेरी वाले और रेहड़ी वालों को भी शिवसेना ने अपने साथ जोड़ा और आगे बढ़ाया। अब वो बड़े होकर वो उन्हीं को भूल गए, जिन्होंने उन्हें बड़ा किया। सत्ता आने के बाद वो सारी बातें भूल गए। जब से मैं मातोश्री आया है, तब से लगातार लोग मेरे पास आ गए हैं। एक समय जो विरोध कर रहे थे, वो साथ है,जो साथ थे, वो विरोध में हैं। रिक्शावाले, पानवाले को शिवसेना ने मंत्री बनाया, यह लोग बड़े हुए और हमें ही भूल गए। मातोश्री में आने के बाद कई लोग आ रहे हैं और कह रहे है की आप लड़ो, हम आपके साथ हैं। जिन्हें दिया वो नाराज़ हैं, जिन्हें नहीं दिया वो साथ हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia