महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे गुट को मिला चुनाव चिन्ह, चुनाव आयोग ने 'ढाल और दो तलवार' किया आवंटित

मुंबई के अंधेरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने 'दो तलवारें-एक ढाल' चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के अंधेरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने 'दो तलवारें-एक ढाल' चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी हैं। आज ही शिंदे गुट ने अपने पसंद के 3 नाम चुनाव आयोग को भेजे थे। उद्धव ठाकरे गुट के मशाल निशान के बाद एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार के साथ एक ढाल निशान चुनाव आयोग ने दिया है। इसके पहले एकनाथ शिंदे की पार्टी को चुनाव आयोग ने 'बालासाहेबांची शिवसेना' नाम जारी किया था। एकनाथ शिंदे गुट ने इसके अलावा सूरज और पीपल का पेड़ का विकल्प भी दिया था, जिसे आयोग ने नकार दिया है।

सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग ने 'शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम और मशाल चुनाव निशान दिया था। अब अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में दोनों गुट को अपने अपने नए नाम और निशान के साथ ही जाना होगा। हालांकि सूत्रों की माने तो अंधेरी उपचुनाव शिंदे की सहयोगी पार्टी बीजेपी लड़ेगी।


गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवेसना के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष और तीर के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके बाद उद्धव और शिंदे दोनों गुट को नाम और निशान आवंटित किए गए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia