मैनपुरी लोकसभा उपचुनावः शिवपाल बने समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक, अखिलेश ने दिए तल्खी कम करने के संकेत

दरअसल पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगामी मैनपुरी उपचुनाव में अपनी पत्नी डिंपल यादव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उनके पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण ऐसा करना उनके लिए जरूरी भी हो गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने पूर्व नेता शिवपाल सिंह यादव को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है। चाचा-भतीजे के बीच लंबी तल्खी के बीच यह पहला मौका है जब एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल से तल्खी कम करने के संकेत दिए हैं।

हालांकि इस महीने की शुरुआत में हुए लखीमपुर खीरी में हुए उपचुनाव में शिवपाल का नाम समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से गायब था। मैनपुरी उपचुनाव के प्रचार की सूची में यादव परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी शामिल हैं, जो सक्रिय राजनीति में हैं।


दरअसल पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगामी मैनपुरी उपचुनाव में अपनी पत्नी डिंपल यादव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उनके पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण ऐसा करना उनके लिए जरूरी भी हो गया है।

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं। अखिलेश यादव के पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने के बाद से ही चाचा और भतीजे में दूरियां आई थीं। हाल में समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान दोनों के बीच संबंध सामान्य होने के संकेत मिले थे, लेकिन हाल में शिवपाल के बयानों से फिर से तल्खी बढ़ती दिख रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia