अमित शाह ने आदिवासी के घर का नहीं खाया था खाना, ममता का दावा- पांच सितारा होटल से आया था
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए बीजेपी ने काफी पहले से अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। इसी के तहत हाल में अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर राज्य पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक आदिवासी परिवार के घर खाना खाया था, जिसका जमकर प्रचार हुआ था।

अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने एक आदिवासी के घर खाना खाया था। शाह के इस दौरे और आदिवासी परिवार के साथ उनके खाना खाने का जमकर प्रचार किया था। लेकिन अब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि जो खाना अमित शाह ने खाया था वो फाइव-स्टार होटल में बनाया गया था।
सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को बांकुड़ा के खत्रा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह के आदिवासी परिवार के घर खाना खाने को दिखावा करार देते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला। खबर के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा कि बांकुड़ा जिले में आदिवासी के घर अमित शाह का जाना दिखावा था। उन्होंने कहा कि वह दिखावे की राजनीति नहीं करती हैं। वह फाइव स्टार होटल से खाना मंगा कर आदिवासी के घर खाने का नाटक नहीं करती हैं। ममता ने कहा कि उनकी सरकार समाज के सभी लोगों का सम्मान और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का विकास दिल से करती है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले 6 महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने काफी पहले अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। इसी के तहत हाल ही में पार्टी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इसी दौरान शाह बांकुड़ा पहुंचे थे और उन्होंने एक आदिवासी परिवार के घर खाना खाया था। बांकुड़ा में आदिवासियों की अच्छी-खासी आबादी है। यहां बता दें कि 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia