MP: 'पार्टी मुझे दरी बिछाने का कहेगी तो मैं दरी भी बिछाने के लिए तैयार', जानें CM शिवराज के इस बयान के सियासी मायने

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान ने एक तरफ जहां सियासी हलचल पैदा की है, वहीं कयासवाजी को भी हवा दे दी है। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और राज्य में माहौल बीजेपी के विपरीत बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान/फोटोः Getty images
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान/फोटोः Getty images
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सियासी तलवारें खिच चुकी हैं। सत्ता में विराजमान बीजेपी के लिए यह चुनाव बेहद कठिन लग रहा है। यह चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी बीजेपी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में पार्टी किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी चाहेगी। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि पार्टी उनसे दरी बिछाने का कहेगी तो मै दरी भी बिछाने के लिए तैयार हूं। इस बयान के सियासी मायने भी खोजे जा रहे हैं। बीते कुछ समय से राज्य में सत्ता और संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा है। इसी बीच मुख्यमंत्री चौहान ने एक समाचार पत्र को दिए अपने साक्षात्कार में कहा है कि अगर पार्टी नेतृत्व कहेगा तो मैं दरी बिछाने के लिए भी तैयार हूं। इस बयान को सियासी तौर पर काफी अहम भी माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री के इस बयान ने एक तरफ जहां सियासी हलचल पैदा की है, वहीं कयासवाजी को भी हवा दे दी है। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और राज्य में माहौल बीजेपी के विपरीत बताई जा रही है। बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन बीजेपी ऑपरेशन लोटस के सहारे सत्ता में आ गई।


राज्य में पार्टी लगातार जमीनी हकीकत का आकलन कर रही है और सर्वे रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट में कई विधायकों और मंत्रियों के कामकाज से मतदाताओं की नाराजगी का ब्यौरा भी सामने आया है। पार्टी ऐसे नेताओं को अपनी छवि सुधारने के निर्देश भी दे चुकी है। वहीं संगठन और सत्ता में बदलाव की चर्चा जोरों पर है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती है और इसके लिए उसे जो भी कदम उठाना पड़े, उसे अमल में लाने से हिचक नहीं दिखाएगी। विधायकों के टिकट काटने से लेकर सत्ता और संगठन में बदलाव करने से भी पार्टी गुरेज नहीं करेगी, यह सभी मान कर चल रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia