मुंबई अंधेरी (ईस्ट) उपचुनाव: बीजेपी-शिंदे गुट ने उम्मीदवार वापस लेने का किया ऐलान, शरद पवार और राज ठाकरे ने की थी अपील

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मैदान से बाहर निकलने का फैसला किया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद ऋतुजा लाटके ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की
बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद ऋतुजा लाटके ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मैदान से बाहर निकलने का फैसला किया है। राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की और कहा कि उनके उम्मीदवार मुरजी पटेल सोमवार शाम को अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगे।

इसके साथ ही अंधेरी पूर्व से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रत्याशी रुतुजा रमेश लटके के वर्चुअल निर्विरोध चुनाव की तैयारी है। बावनकुले ने आश्वासन दिया कि पटेल निर्दलीय या विद्रोही के रूप में चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि लटके ने चुनाव लड़ने में अपनी गहरी दिलचस्पी जाहिर की।


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बालासाहेबंची शिवसेना के एक विधायक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और विभिन्न दलों के अन्य नेताओं की अपील के बाद बीजेपी का हृदय परिवर्तन हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia