राजस्थान के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोन 'दिल्ली वाले' सुनते हैं... डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि क्या राजस्थान में अदृश्य शक्तियां काम कर रही हैं? बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे बीजेपी के नेताओं को इस बात का डर है कि कब दिल्ली से किसकी पर्ची बदल जाए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोन दिल्ली वाले सुनते हैं... डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज
राजस्थान के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोन दिल्ली वाले सुनते हैं... डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को राज्य की बीजेपी की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोन दिल्ली वाले सुन रहे हैं। गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों पर तीखा हमला करते हुए कहा, "अगर हमारे मुख्यमंत्री और मंत्री ही यह कहने लग जाएं कि मुझसे डायरेक्ट फोन पर बात मत किया करो, मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते हैं, आप समझ सकते हैं कि प्रदेश का क्या हाल होगा?"

कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा, "मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोन दिल्ली वाले सुन रहे हैं। लोग आकर बताते हैं कि मुख्यमंत्री और मंत्री ऐसा कहते हैं कि आप सीधे फोन मत किया करो, आप समझा करो, सीधे फोन मत किया करो, ऊपर तक बातें जाती हैं। क्या राजस्थान में अदृश्य शक्तियां काम कर रही हैं?" बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी के नेताओं को इस बात का डर है कि कब दिल्ली से किसकी पर्ची बदल जाए।"


इसके अलावा डोटासरा ने साल 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने का क्रेडिट सचिन पायलट को दिया। उन्होंने दावा किया, "पायलट के समय कांग्रेस का संगठन मजबूत था, इसलिए सरकार बनी। हमारे समय भी संगठन मजबूत है और हम इसे और मजबूत करने में जुटे हुए हैं।"

वहीं, नकली खाद भंडारों पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की ओर से छापे मारे जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "किरोड़ी लाल मीणा छापे मार रहे हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि नकली खाद कहां-कहां पर गई है? कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट के जरिए कितने किसानों तक नकली खाद पहुंची है और उससे किसानों का कितना नुकसान हुआ है? फसल कितनी बर्बाद होगी? अगर इस पर मंत्री जवाबदेही तय करते हैं तो मान लेंगे कि यह सरकार किसानों की हितेषी है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia