यूपी की जनता ने चुनाव में बीजेपी को क्वारंटाइन करने का फैसला किया है : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यहां कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा चाहे जो भी रणनीति बना ले, लोगों ने पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है।

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यहां कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा चाहे जो भी रणनीति बना ले, लोगों ने पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है।
सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश की जनता ने चुनाव में भाजपा सरकार को क्वारंटाइन करने का फैसला किया है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा योगी सरकार के कामकाज की सराहना के बाद अखिलेश यादव ने कहा, "पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्ता को देखें। यूपी में निवेश करने वाली बड़ी कंपनियां कहां हैं? भाजपा ने जिन नौजवानों के लिए नौकरियों के लिए वादा किया था, वे कहां हैं?"
अखिलेश ने कहा, "लोग बीजेपी को क्वारंटाइन में रखेंगे।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia