पीएम मोदी चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले करना चाहते थे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्‍यास, आखिर किसने रोका उन्हें?

किसानों की नाराजगी की वजह से पीएम एक बड़ी परियोजना का शिलान्यास नहीं कर सके। दरअसल पिछले करीब 170 दिनों से 200 किसान जेवर एयरपोर्ट निर्माण का विरोध कर रहे हैं। इनके विरोध की वजह से पीएम आदर्श आचार सहिंता लागू होने से पहले जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास नहीं कर सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सारी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने पिछले 18 दिन में ही 20 खरब से ज्यादा के 50 प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर दिए। पिछले महीने पीएम फीता काटने में व्यस्त रहे। किसी भी योजना का शिलान्यास करना हो या फिर पूरे किए गए प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना हो। पीएम मोदी की उपस्थिति हर जगह रही। लेकिन किसानों की नाराजगी की वजह से पीएम एक बड़ी परियोजना का शिलान्यास नहीं कर सके। दरअसल पिछले करीब 170 दिनों से 200 किसान जेवर एयरपोर्ट निर्माण का विरोध कर रहे हैं। इनके विरोध की वजह से पीएम आदर्श आचार सहिंता लागू होने से पहले जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास नहीं कर सके।

गौरतलब है कि शुक्रवार (8 मार्च) को पीएम मोदी ने नोएडा में कई परियोजनाओं का अनावरण किया। अनावरण के दौरान अपने भाषण में भी पीएम ने जेवर एयरपोर्ट का खूब जिक्र किया। लेकिन उसका शिलान्यास नहीं कर पाए। दरअसल मोदी सरकार जेवर एयरपोर्ट को लोकसभा चुनाव में अपनी उपलब्धियों के तौर पर भुनाना चाहती थी। लेकिन विरोध कर रहे किसानों की वजह से इनकी मंशा पर पानी फिर गया।

बता दें कि स्थानीय सांसद महेश शर्मा और यूपी सरकार ने पूर्व में दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में उनका यह प्रोजेक्ट 2019 के चुनाव का आकर्षण होगा। उनकी कोशिश भी थी कि लोकसभा चुनाव से पहले इसका निर्माण शुरू हो जाए। लेकिन ऐसा हो न सका।

बता दें कि धरणा पर बैठे किसान ग्रामीण भूमि के लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम के अनुसार सर्किल रेट का चार गुना मांग रहे हैं। लेकिन सरकार तीन गुना सर्किल रेट पर भूमि अधिग्रहण का भुगतान करना चाहती है। पर इसके लिए किसान राजी नहीं हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia