पटना के गांधी मैदान से मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी, बोले- बदलाव का तूफान बिहार से शुरू हो गया

कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे की इज्जत है। उन्होंने कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। हम सब मिलकर देश में नफरत को हराएंगे।

पटना के गांधी मैदान से मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी
पटना के गांधी मैदान से मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन की जनविश्वास रैली में बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। बदलाव का तूफान बिहार से शुरू होता है और देश के अन्य राज्यों में जाता है।

बिहार को राजनीति का केंद्र बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। जब भी देश में बदलाव आता है तो बिहार में तूफान शुरू होता है और यही तूफान देश के अन्य राज्यों में जाता है। इस बार भी बदलाव की शुरुआत हो गई है। देश के संविधान को, भाईचारे को बचाने की लड़ाई शुरू हो गई है।


इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर देश भर में घूम रहे कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे की इज्जत है। उन्होंने कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। हम सब मिलकर देश में नफरत को हराएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि पहले पब्लिक सेक्टर होता था जिसमें गरीबों को रास्ता, नौकरी मिलती थी। सेना में अग्निवीरों को लेकर कहा कि सेना में अब दो तरह के शहीद होंगे। एक शहीद को इज्जत मिलेगी, दूसरे शहीद अग्निवीर होंगे, जिसे शहीद का दर्जा तक नहीं मिलेगा। इस रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वामदल के नेताओं ने भी संबोधित किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia