कमाल का चौकीदार है, राफेल और नोटबंदी की सच्चाई सामने आते ही चौकीदारी भी सामने आ जाएगी: राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन पर कांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वे दोनों पार्टियों का बेहद सम्मान करते हैं और एसपी-बीएसपीको अपने फैसले करने का पूरा हक है। दुबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधीने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

फोटो सौजन्य कांग्रेस 
फोटो सौजन्य कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई से पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि वे उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि मायावती औ अखिलेश यादव के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है और इन दोनों को अपने फैसले लेने का पूरा हक है। दुबई में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि, “उन्होंने अपना फैसला ले लिया है, और हम भी अपना फैसला ले लेंगे। कांग्रेस के पास यूपी के लोगों को देने के लिए बहुत कुछ है।”

राहुल गांधी ने कहा कि हमें अपनी ताकत लगानी होगी और अपनी क्षमता के मुताबिक हम उत्तर प्रदेश में लड़ेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने सभी तरह के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, “मेरा नाम नरेंद्र मोदी नहीं है जो मैं सिर्फ वादे कर दूं और उन्हें पूरा न करूं। मैं झूठा वादा नहीं करूंगा।” उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी सत्ता में आते ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देगी।

उन्होंने कहा कि, “हमें ऐसा करना होगा क्योंकि यह भारत सरकार का वादा है, प्रधानमंत्री का वादा, किसी राजनीतिक दल का वादा नहीं है। लेकिन पीएम मोदी सरकार के किसी भी वादे का सम्मान करना नहीं जानते।”

सबरीमाला मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि केरल के लोगों से बात करने के बाद इस मुद्दे पर उनके विचार बदले हैं। उन्होंने सबरीमाला पर दोनों पक्षों के नजरिए को सामने रखते हुए कहा कि इस बारे में केरल के लोगों को ही तय करना चाहिए।

राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर दोहराया कि इस सौदे में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है। उन्होंने कहा कि, “यह तो अभी ट्रेलर है। इंतजार कीजिए बहुत कुछ सामने आएगा।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लोकसभा में इसका जवाब देना चाहिए था लेकिन वे भाग गए। राहुल गांधी ने कहा कि, सीधा सा सवाल है कि आखिर पीएम मोदी ने दसॉल्ट का ठेका अनिल अंबानी को क्यों दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थाओं की साख और सम्मान को बहाल करना भी उनकी प्राथमिकता होगी।

इसके अलावा राहुल गांधी ने कुछ अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी:

  • संघ को लगता है कि इस देश के लोगों की आवाज का कोई अर्थ नहीं है।
  • हम 2019 का चुनाव इसलिए जीतेंगे क्योंकि ब्यूरोक्रैट्स और संस्थाओं की तरफ से साफ कहा जा रहा है कि वे इस सरकार को और ज्यादा बरदाश्त नहीं कर सकते।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ का फायदा कराया। मेरे इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिला कि क्या रक्षा मंत्रालय ने राफेल सौदे में एतराज़ जताया था
  • नोटबंदी एक बेहद क्रूर और गैरजिम्मेदाराना फैसला था। इस फैसले से देश का अनौपचारिक क्षेत्र तबाह हो गया
  • भारत में इस समय निवेश 14 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। नोटबंदी और जीएसटी जैसी आर्थिक नीतियों से आर्थिक माहौल बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
  • बीजेपी ने जो गुस्सा फैलाया है हम उसे खत्म करेंगे
  • मोदी ने संस्थाओं को कमजोर कर देश की ताकत पर हमला किया है
  • कांग्रेस पार्टी देश को आर्थिक विकास के रास्ते पर लेकर जाएगी, हम पूर्व में ऐसा कर चुके हैं
  • हमने 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था और सिर्फ दो दिन में ये कर दिखाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */