बीजेपी सरकार के मंत्री की सीडी के शक में आधी रात पत्रकार विनोद वर्मा गिरफ्तार

विनोद वर्मा के खिलाफ छतीसगढ़ बीजेपी के सदस्य प्रकाश बजाज की शिकायत पर धारा 340, 384, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन पर ब्लैकमेलिंग, रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 27 अक्टूबर की सुबह लगभग 3 बजे वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद स्थित उनके घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक विनोद वर्मा के खिलाफ छतीसगढ़ बीजेपी के सदस्य प्रकाश बजाज की शिकायत पर धारा 340, 384, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन पर ब्लैकमेलिंग, रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। खबरों के यह भी कहा गया है कि उन्हें गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने ले जाया गया और उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।

मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि विनोद वर्मा के पास छतीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मुनत से जुड़ी आपत्तिजनक वीडियो सामग्री थी। सुत्रों का यह भी कहना है कि वे इसे शनिवार को सार्वजनिक करने वाले थे। मंत्री राजेश मुनत ने कहा कि सीडी नकली है और किसी भी एजेंसी से उसकी जांच कराई जा सकती है।

विनोद वर्मा बीबीसी, देशबंधु और अमर उजाला जैसे मीडिया संस्थानों काम कर चुके हैं। वे एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की उस जांच समिति का भी हिस्सा थे जिसने छतीसगढ़ में पत्रकारों के सरकारी दमन की पड़ताल की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia