मध्य प्रदेश में BJP के सत्ता से बाहर जाने के संकेत, कमलनाथ शिवराज सरकार पर कसा तंज

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है, मतलब सब कुछ बाहर से, ये बीजेपी के सत्ता से बाहर जाने के स्पष्ट संकेत हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राज्य का राजनीतिक माहौल और गर्म हो रहा है। तमाम खबरों और रिपोर्ट में शिवराज सरकार की स्थिति खराब बताई जा रही है। वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की चुनावी कमान केंद्रीय नेतृत्व के हाथ में होने और प्रवासी विधायकों की तैनाती को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है, प्रचार के लिए मंत्री और विधायक भी बाहर से ला रही है, बाहरियों को ज्यादा महत्व देने के कारण संगठन में भी आपस में ठनी हुई है, मतलब सब कुछ बाहर से, ये बीजेपी के सत्ता से बाहर जाने के स्पष्ट संकेत हैं।


उन्होंने आगे कहा, अब क्या बीजेपी मतदाता भी बाहर से लाएगी, क्योंकि मध्य प्रदेश के सतर्क मतदाता तो अब इनके झांसे में नहीं आने वाले और न ही बीजेपी को कोई चुनावी-घपला करने देंगे। इस बार मध्य प्रदेश का हर एक मतदाता सजग है क्योंकि इस चुनाव से उसका और मध्य प्रदेश का भविष्य तय होना है।

ज्ञात हो कि राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव के लिए प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव को बनाया है। दूसरे राज्यों के 230 विधायकों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भेजकर जमीनी स्थिति का आकलन कराया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;