बिहार NDA के छोटे दल यूपी में तलाश रहे जमीन, सहनी ने बीजेपी को दिखाई आंख, तो मांझी ने योगी से की मुलाकात

बिहार की पार्टियों ने भी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। अब देखना होगा कि कौन पार्टी बिहार में 'साथ-साथ' और उत्तर प्रदेश में 'आमने-सामने' खड़ी होती है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल दो घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तैयार करने में जुटे हैं। इसी के मद्देनजर दोनों दलों के नेता लगातार उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं। इस बीच, वीआईपी के प्रमुख बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने जहां यूपी पहुंचकर बीजेपी को आंख दिखाई, वहीं हम के नेता संतोष मांझी ने सोमवार को मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चर्चाओं को हवा दे दिया।

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान भी कहते हैं कि पार्टी यूपी में संगठन का मजबूत करने में जुटी है। उन्होंने बताया, "हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर काफी गंभीर है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले समय में होने हैं। उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी पार्टी संगठन को मजबूत किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद बिहार के मंत्री और हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार ने योगी की तारीफ में कसीदे भी पढ़े। संतोष मांझी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा, यह तो जनता तय करेगी। लेकिन, जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ एक कुशल प्रशासक बनकर उभरे हैं तो हम चाहते हैं कि उनको 2022 में भी मौका मिलना चाहिए।


गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' बिहार में सरकार में शामिल है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मांझी यूपी में भी बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। दूसरी ओर, बिहार सरकार में शामिल अन्य घटक दल वीआईपी भी उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करने को लेकर हाथ-पांव मार रही है। पिछले दिनों वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी यूपी पहुंचे थे, लेकिन मांझी के विपरीत वे मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ खड़े नजर आए।

कहा जा रहा है कि यूपी के कई शहरों में वीआईपी फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करना चाहती है, जिसकी मंजूरी राज्य सरकार ने नहीं दी और प्रशासन ने प्रतिमा भी जब्त कर ली। इसके बाद मुकेश सहनी ने विभिन्न मंचों से उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी।

इसके बाद, मुकेश सहनी जब उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंचे तब यहां भी उन्होंने एनडीए विधायकों की एक बैठक का बहिष्कार कर दिया। सहनी ने यहां तक कह दिया कि एनडीए की बैठक में उनकी पार्टी की बातें नहीं सुनी जातीं, तो फिर ऐसी बैठक में जाने से क्या फायदा। हालांकि, इस निर्णय को लेकर उनकी अपनी ही पार्टी के विधायकों ने नाराजगी जाहिर कर दी, जिसके बाद सहनी के तेवर कुछ नरम पड़ गए।

बहरहाल, बिहार की पार्टियों ने भी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। अब देखना होगा कि कौन पार्टी बिहार में 'साथ-साथ' और उत्तर प्रदेश में 'आमने-सामने' खड़ी होती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia