सोनिया गांधी ने ऋषि सुनक को बधाई दी, द्विपक्षीय संबंधों के और प्रगाढ़ होने की जताई उम्मीद

सोनिया गांधी ने बधाई संदेश में कहा कि आपका ग्रेट ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना निश्चित रूप से भारत में हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटिश संबंध हमेशा से बहुत खास रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आपके कार्यकाल के दौरान वे और गहरे होंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बधाई दी है। सोनिया गांधी ने सुनक को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में ब्रिटेन और भारत के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे और एक नई ऊंचाई पर पहुचेंगे।

सोनिया गांधी ने सुनक को लिखे अपने बधाई संदेश में कहा, "मैं आपके द्वारा ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्न हूं। यह निश्चित रूप से भारत में हम सभी के लिए गर्व की बात है।" उन्होंने कहा कि भारत-ब्रिटिश संबंध हमेशा से बहुत खास रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आपके कार्यकाल के दौरान वे और गहरे होंगे।


भारतीय मूल के कंजर्वेटिव पार्टी के राजनेता सुनक मंगलवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स 3 से मिलने के बाद आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए। देश का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उन्होंने अपने पहले भाषण में ब्रिटेन को आर्थिक संकट से उबारने के लिए दिन-रात काम करने का वादा किया।

इससे पहले सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व के चुनाव में निर्विरोध नेता चुने जाने के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे सुनक का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया गया।लगभग डेढ़ महीने के कार्यकाल के बाद लिज ट्रस द्वारा प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद टोरी नेतृत्व का चुनाव जीतकर सुनक पिछले सात सप्ताह में यूके के तीसरे प्रधानमंत्री बने हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia