कर्नाटक चुनाव से पहले BJP में मची भगदड़, पूर्व डिप्टी सीएम, कई विधायक ने छोड़ी पार्टी, कई झटका देने को तैयार

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट जारी कर 212 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इसी से नाराज पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवाडी और विधायक एमपी कुमारस्वामी समेत कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जैसे ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, वैसे ही पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई। एक पूर्व डिप्टी सीएम सहित कर्नाटक बीजेपी के तीन विधायकों ने पार्टी से किनारा कर लिया है। इतना ही नहीं अभी भी कई विधायक और नेता नाराज चल रहे हैं और बहुत जल्द वे भी पार्टी को झटका दे सकते हैं।

दरअसल कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट जारी कर 212 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इसी से नाराज पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवाडी ने बुधवार और विधायक एमपी कुमारस्वामी ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी। एक अन्य विधायक अंगारा ने भी बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा पहले ही टिकट नहीं मिलने के संकेत मिलने पर लिस्ट जारी होने से पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।


इनके अलावा, कर्नाटक बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार भी नाराज चल रहे हैं। हुबली-धारवाड़ से विधायक शेट्टार के नाम की घोषणा दूसरी लिस्ट के बाद भी नहीं की गई है। टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताने के बाद मान-मनौव्वल के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया था। वहीं, उडुपी से विधायक रघुपति भट्ट को भी इस बार टिकट नहीं मिला है, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि अगर उनकी जाति की वजह से उन्हें टिकट नहीं दिया गया है तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

इससे पहले पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा के संन्यास की घोषणा के बाद विरोध में शिवमोग्गा में नगर निगम के 19 सदस्यों ने पद से इस्तीफा दे दिया । मेयर और डिप्टी मेयर ने भी पद छोड़ दिया। शिवमोगा के जिला अध्यक्ष ने भी ईश्वरप्पा के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं टिकट नहीं मिलने पर पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवादी ने भी पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं गुरुवार को और कड़ा फैसला लूंगा और शुक्रवार को अपना काम शुरू कर दूंगा। ऐसे में ईश्वरप्पा और सवादी और उनके लोगों की नाराजगी बीजेपी के लिए अलग चुनौती बन रही है।


गौरतलब है कि लंबी प्रतीक्षा के बाद बीजेपी ने मंगलवार रात कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें सिर्फ 8 महिलाओं को टिकट मिला। वहीं इस लिस्ट में ओबीसी से 32, एससी से 30, एसटी से 16 और 5 वकीलों के नाम शामिल हैं। लिस्ट के अनुसार सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र अपने पिता के शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मंत्री आर अशोक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के खिलाफ कनकपुरा से और पद्मनाभनगर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। मंत्री वी सोमन्ना दो सीट से लड़ेंगे। वरुणा सीट पर वह पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ लड़ेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia