बिहार में बदलाव की बयार! लालू के जन्मदिन पर मांझी से मिले तेजप्रताप, जानें क्या हैं इसके मायने

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को उनके पुत्र और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन रामं मांझी के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को उनके पुत्र और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन रामं मांझी के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इन दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बात हुई है। दोनों नेता इसे हालांकि पारिवारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन इस मुलाकात के बाद सियासी गर्मी बढ गई है।

तेजप्रताप यादव दोपहर में सरकार में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच एक बंद कमरे में बातचीत हुई है। मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि यह एक पारिवारिक मुलाकात थी। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि मांझी राजद प्रमुख लालू प्रसाद से फोन पर बात भी की है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।


इससे पहले मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी लालू प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा उनके दीघार्यु और सदैव मुस्कुराते रहने की कामना की।

गौरतलब है कि सत्ताधारी राजग में शामिल मांझी पिछले कई दिनों से केंद्र और राज्य सरकार को विभिन्नन मुद्दों पर घेरते हुए नसीहत दे रहे हैं। ऐसे में तेजप्रताप और मांझी का मिलने से राज्य में सरगर्मी तेज हो गई है तथा तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

बता दें कि चारा घोटाला में जमानत मिलने के बाद लालू प्रसाद बिहार नहीं आए हैं। लालू प्रसाद के बिहार आने के बाद राज्य के सियासत के और गर्म होने की संभवना व्यक्त की जा रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Jun 2021, 4:49 PM