तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता को लेकर दिया बड़ा बयान, 20 लाख रोजगार के मुद्दे पर बोले- कुछ दिन इंतजार करें...

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राज्य की जनता से 20 लाख रोजगार देने का जो वादा किया है उसे जरूर पूरा करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राज्य की जनता से 20 लाख रोजगार देने का जो वादा किया है उसे जरूर पूरा करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है, बस थोड़ा इंतजार करें। तेजस्वी ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दों पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को साथ लाने के मकसद से लालू यादव और नीतीश कुमार जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

जरूर पूरा करेंगे 20 लाख रोजगार का वादा

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने पटना में मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे जरूर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कह रहा है। जिनको विश्वास नहीं है वो कुछ दिन इंतजार करें और फिर देखें कि हम 20 लाख रोजगार देने का अपना वादा किस तरह पूरा करते हैं।


विपक्ष को करना है एकजुट

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जल्द मुलाकात करेंगे। तेजस्वी ने कहा, 'सभी विपक्ष के लोगों को एकजुट करना है। जब सोनिया जी वापस आएंगी तो हम मिलने जाएंगे। हमारी कोशिश यही है कि सभी विपक्ष के लोगों को गोलबंद किया जाए।'

विपक्ष को एकजुट करने में मुहिम में जुटे नीतीश

बता दें कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में मुहिम में लगे हुए हैं। बीते दिनों नीतीश कुमार दिल्ली में कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से इस बाबत मुलाकात कर चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा था कि, ‘समय का इंतजार कीजिए, सब अच्‍छा ही होगा। धीरे-धीरे सभी लोगों से बातचीत हो रही है. उसको लेकर भी बात होगी। मुझे पूरा भरोसा है कि सभी लोगों को इस बात का एहसास है कि जिनके हाथ में आज दिन ताकत है, उसके चलते देश को नुकसान हो रहा है। इसे अगर लोग समझ लेंगे और एक साथ अलग-अलग जगहों पर मिलकर काम करेंगे तो बहुत अच्छा होगा। यह धीरे-धीरे अच्छा हो रहा है।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia