यूपी चुनाव: सीएम योगी को गोरखपुर में मिलेगी बड़ी चुनौती! भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर सीट से लड़ेंगे चुनाव

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके गढ़ गोरखपुर में चुनौती देने का ऐलान किया है। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने उन्हें सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई मजेदार और जोरदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसी बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके गढ़ गोरखपुर में चुनौती देने का ऐलान किया है। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने उन्हें सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस पर चंद्र शेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 5 साल से लड़ रहा हूं। अब भी लड़ूंगा। इससे पहले उनकी पार्टी आजाद सामाज पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि चद्र शेखर आजाद गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि गोरखपुर सदर से साल 2017 में बीजेपी के राधा मोहन दास अग्रवाल ने 60 हजार के अंतर से जीत दर्ज की थी। यह सीट 1989 से बीजेपी के पास है। वहीं योगी आदित्यनाथ भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वो 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले तक लोकसभा के सदस्य थे।


इससे पहले आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जिनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी उनके सामने प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

जानकारी के अनुसार , मौजूदा वक्त में गोरखपुर सदर सीट पर करीब साढ़े चार लाख मतदाता हैं। इनमें करीब ढाई पुरुष और करीब दो लाख महिलाएं शामिल हैं। जातीय समीकरण की बात की जाए तो इस सीट पर करीब 45 हजार से अधिक कायस्थ मतदाता हैं जबकि 60 हजार ब्राह्मण हैं।

यहां 15 हजार क्षत्रिय और 30 हजार के लगभग मुस्लिम मतदाता है। इसके अलावा वैश्य मततदाता की संख्या भी 50 हजार से ज्यादा है। निषाद 35 हजार, दलित 20 हजार तो यादव 15 हजार बताए जाते हैं।


उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। साथ ही पहले चरण की शुरूआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा।

यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। वहीं आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा, पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Jan 2022, 1:39 PM