यूपी चुनाव: सातवें चरण के लिए तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान, अब तक सबसे ज्यादा चंदौली में 50.75 फीसदी वोटिंग

यूपी में 18 वें विधानसभा गठन के लिए सातवें चरण का मतदान जारी है। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में चंदौली के मतदाताओं का उत्साह काफी बढ़ा है। तीन बजे तक सभी जिलों में 46.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी में 18 वें विधानसभा गठन के लिए सातवें चरण का मतदान जारी है। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में चंदौली के मतदाताओं का उत्साह काफी बढ़ा है। तीन बजे तक सभी जिलों में 46.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि आजमगढ़ में 45.25, मऊ में 46.86, जौनपुर में 4718, गाजीपुर में 45.56, चंदौली 50.75, वाराणसी में 43.90, मिजार्पुर में 44.66, भदोही में 47.50, सोनभद्र में 49.82 प्रतिषत मतदान हुआ है। तीन बजे तक सभी जिलों में 46.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा जिस कहासुनी शुरू हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया। वहीं हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है। वहीं सपा का दावा है कि, जौनपुर की 370 मड़ियाहूं विधानसभा के बूथ संख्या 138 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।



जौनपुर की जौनपुर विधानसभा 366 के बूथ संख्या 273 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग। समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर ईवीएम में खराबी, धीमी पोलिंग और मतदाताओं को वोट डालने में आ रही बाधा को लेकर शिकायत कर रही है। इस बार उनका आरोप है कि गाजीपुर में विकलांग मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है। सपा ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया है, गाजीपुर की 373 जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 142 पर कर्मचारी, दिव्यांग वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बोल रहे हैं कि वोट पहले से डल गया है। मामले का संज्ञान लेकर मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।

एक अन्य ट्वीट में सपा ने कहा कि, वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा-388 के बूथ संख्या 257, 258, 259, 260 कंपोजिट विद्यालय सारनाथ पर भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। ये लोग भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराए। चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए। वहीं हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। इससे चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Mar 2022, 5:12 PM