यूपी चुनाव: स्‍वामी प्रसाद मौर्य की करारी हार, बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा ने 45633 वोटों से हराया

बीजेपी छोड़ सपा की साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं। मौर्य को बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा ने 45633 वोटों के अंतर से हरा दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार कई बड़े चेहरों को हार का स्वाद चखना पड़ा है। बीजेपी छोड़ सपा की साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं। मौर्य को बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा ने 45633 वोटों के अंतर से हरा दिया है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य को कुल 69710 वोट मिले जबकि बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा को 115343 वोट।

बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव लड़े हैं इससे पहले वे पडरौना सीट से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की थी। कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि, समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई, जनादेश का सम्मान करता हूं। चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं। संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia