यूपी पहले चरण का चुनाव : सुबह 11.00 बजे तक 20.03 फीसदी हुआ मतदान, जानें कहां कितने पड़े वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार को सुबह 11.00 बजे तक 20.03 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार को सुबह 11.00 बजे तक 20.03 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने दी।

चुनाव आयोग के बयान में कहा गया, "पहले चरण में सुबह 11.00 बजे तक 20.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।" आयोग ने यह कहते हुए एक डिस्क्लेमर भी लगाया कि ये अनुमानित आंकड़े हैं क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को शामिल होने में समय लगता है।


चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला है कि आगरा में 20.42 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, बागपत में 22.24 फीसदी, बुलंदशहर में 21.63 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 18.43 फीसदी, गाजियाबाद में 17.26 फीसदी, हापुड़ में 22.78 फीसदी, मथुरा में 20.39 फीसदी, मेरठ में 18.92 फीसदी मुजफ्फरनगर में 22.56 प्रतिशत और शामली 22.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरण के चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है। कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं शामिल हैं। 11 जिलों के 10,853 मतदान केंद्रों के 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाता (उनमें से 1.04 महिलाएं) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia