उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, जानें कौन बन सकता है अगला मुख्यमंत्री

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। देहरादून में बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक है और उम्मीद है कि कल ही नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

उत्‍तराखंड में राजनीतिक घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों से तेज था। त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट के मंत्री धन सिंह रावत को फिलहाल सीएम पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक वे प्राइवेट हेलीकॉप्टर से श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं।


इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विगत 4 वर्षों से बीजेपी ने मुझे मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड में सेवा करने का मौका दिया। ये मेरा सौभाग्य रहा है। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी। पार्टी ने संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को ये मौका देना चाहिए।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कल सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, इस में नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि धन सिंह रावत सीएम के रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Mar 2021, 5:02 PM