हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान, EVM में कैद होगी 412 उम्मीदवारों की किस्मत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही आज सत्ता की वापसी का रिवाज बदलेगा या नहीं, इसका निर्णय हो जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही आज सत्ता की वापसी का रिवाज बदलेगा या नहीं, इसका निर्णय हो जाएगा। 14वीं विधानसभा के लिए चुनाव में 412 प्रत्याशियों का भविष्य तय करने के लिए 54.85 लाख लोग मतदान करेंगे। हालांकि चुनाव परिणाम के लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों को 25 दिन का इंतजार करना होगा। क्योंकि मतगणना गुजरात चुनाव के बाद आठ दिसंबर को होगी।

बता दें कि हिमाचल चुनाव में इस बार 24 महिला और 388 पुरुष प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 99 निर्दलीय प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। पोलिंग पार्टियां केंद्रों पर पहुंच गई हैं। वोट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे।


बीजेपी और कांग्रेस 68, आप 67 सीट पर लड़ रही चुनाव

बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 68 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि आप 67 सीट पर चुनाव लड़ रही है। आप की एक प्रत्याशी बीजेपी में शामिल हो गई थी। बहुजन समाजवादी पार्टी के 53, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के छह, हिंदू समाज पार्टी तथा स्वाभिमान पार्टी के तीन-तीन, हिमाचल जनता पार्टी, भारतीय वीर दल, सैनिक समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक-एक प्रत्याशी है।

बता दें कि पिछले चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आई थी। राज्य में 1982 के बाद से हर बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बारी-बारी सत्ता परिवर्तन देखने को मिलता है। ऐसे में बीजेपी के लिए जीत को दोहराना मुश्किल लग रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia