झारखंड चुनाव : प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही बीजेपी में उभरे बगावती सुर, पार्टी के कई नेता नाराज

दूसरे दलों से आए मौजूदा विधायकों को टिकट दिए जाने से भी बीजेपी को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। लातेहार से मौजूदा विधायक प्रकाश राम को बीजेपी से टिकट दिया गया है तो पूर्व मंत्री रहे बीजेपी नेता बैद्यनाथ राम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर करीब सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। झारखंड में सत्तारूढ़ BJP ने रविवार को अपने 52 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही नाराजगी की भी खबरें आ रही है। कई नेता टिकट न मिलने से नाराज बताए जा रही हैं। नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे में सहयोगी दलों के हिस्से में सीटों के जाने के बाद आस लगाए प्रत्याशी भी अब बगावत का झंडा बुलंद करने लगे हैं।

बीजेपी ने रविवार को राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 52 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें 10 मौजूदा विधायकों के भी टिकट काटे गए हैं। इधर, बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) से अब तक सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई है।


दूसरे दलों से आए मौजूदा विधायकों को टिकट दिए जाने से भी बीजेपी को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। लातेहार से मौजूदा विधायक प्रकाश राम को बीजेपी से टिकट दिया गया है तो पूर्व मंत्री रहे बीजेपी नेता बैद्यनाथ राम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

बीजेपी के पाकुड जिलाध्यक्ष देवीधन टुडू ने भी सोमवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। उन्होंने टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर की है।


इस बीच, सूत्रों का कहना है कि नाराजगी अभी और सामने आएगी। बीजेपी में सबसे ज्यादा नाराजगी अन्य दलों से आए नेताओं को टिकट देने को लेकर है। एक बीजेपी नेता का तो दावा है कि पार्टी को इस चुनाव में भीतरघात का भी सामना करना पड़ सकता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia