J&K: राहुल गांधी आज जाएंगे अनंतनाग, पहलगाम हमले में घायल लोगों से मिलकर जानेंगे हाल
राहुल गांधी घायलों का हालचाल जानने के लिए अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज का आज दौरा करेंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे और वहां पहलगाम हमले में घायलों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी घायलों का हालचाल जानने के लिए अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका का दौरा बीच में ही छोड़ कर भारत लौटे थे। राहुल गांधी कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार शाम सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। संसद भवन में सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष पहलगाम हमले पर किसी भी कार्रवाई पर सरकार के साथ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia